गिल-जडेजा और सुंदर के शतकों ने भारत को पारी हार से बचाया, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ समाप्त

जडेजा का कैच छूटना महंगा पड़ा इंग्लैंड को 

गिल-जडेजा और सुंदर के शतकों ने भारत को पारी हार से बचाया, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ समाप्त

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया।

मैनचेस्टर। कप्तान शुभमन गिल (103), रवींद्र जडेजा (नाबाद 107)और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और 311 रनों की विशाली बढ़त हासिल की। खेल समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बना मैच ड्रॉ करा  दिया। इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से आगे है। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।

राहुल और गिल ने बनाया रिकॉर्ड :

पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी दो विकेट पर 174 के स्कोर से शुरू हुई। उस समय टीम इंडिया इंग्लैंड से 137 रन पीछे थी और क्रीज पर शुभमन गिल और केएल राहुल मौजूद थे। पहले सत्र में भारत को 188 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। स्टोक्स ने राहुल को पगबाधा आउट किया। वह 90 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए गिल के साथ 421 गेंदों में 188 रन की साझेदारी निभाई। इस तरह केएल राहुल और शुभमन गिल ने इंग्लैंड में किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड संजय बांगर और राहुल द्रविड़ (405) के नाम था, जो उन्होंने 2002 में लीड्स में बनाया था।

गिल ने की ब्रैडमैन की बराबरी :

Read More बीसीसीआई की बैठक 22 दिसम्बर को : केन्द्रीय अनुबंध में रोहित-विराट का ए+ ग्रेड खतरे में, महिला खिलाड़ियों की घरेलू फीस पर होगी चर्चा  

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल के साथ 34 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान कप्तान गिल ने 238 गेंदों में 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले। गिल ने 228 गेंदों में मौजूदा सीरीज में चौथा शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां सैकड़ा भी है। इसी के साथ गिल ने ब्रैडमैन की बराबरी कर ली। बतौर कप्तान किसी सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने 1947 में भारत के खिलाफ चार शतक जड़े थे। गिल को आर्चर ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया।

Read More दूसरा T20 : न्यू चंड़ीगढ़ में बढ़त दोगुनी करने उतरेगी टीम इंडिया, गिल-सूर्या की फॉर्म पर निगाहें

सुंदर-जडेजा के बीच 203 रन की साझेदारी :

Read More आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन : बीसीसीआई ने 9 नए खिलाड़ियों को सूची में किया शामिल, खिलाड़ियों की संख्या 359 हुई 

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों ने आखिरी दम तक भारत की पारी को संभाला और न सिर्फ भारत पर मंडराए पारी से हार के संकट को टाला बल्कि मैच ड्रॉ भी कराया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 334 गेंदों में 203 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

जडेजा ने पांचवा व सुंदर ने पहला शतक ठोका :

इस दौरान जडेजा ने 182 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया जबकि सुंदर ने 206 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। भारत की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।

जडेजा का कैच छूटना महंगा पड़ा इंग्लैंड को :

मैनचेस्टर। कप्तान शुभमन गिल, रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतकों की मदद से भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा। लंच के पहले जब जोफ्रा आर्चर ने पारी के 88 वें ओवर की चौथी गेंद पर  भारतीय कप्तान गिल को आउट किया तो भारत पर  पारी हार का खतरा मंडराने लगा। अगली ही गेंद पर स्लिप पर खड़े जो रूट रवीन्द्र जडेजा के कैच नहीं पकड़ सके। उस समय जडेजा शून्य पर थे। इसके बाद  जडेजा और सुंदर ने शतक ठोकते हुए पांचवे विकेट के लिए नाबाद 203 रन बना भारत को संभावित हार से बचा लिया। यदि जडेजा आउट हो जाते भारत के सुंदर का साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं बचा था। ऋषभ पंत दिन में मैदान में बैसाखियों से चलते नजर आए थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प