एडहॉक कमेटी की बैठक में घरेलू क्रिकेट सत्र समेत अहम मुद्दों पर मंथन, न चयन समिति आई, न कैलेंडर, कन्वीनर बोले- सब फाइनल है

इधर राजस्थान खेल परिषद ने फिर की 67 लाख बकाया की मांग

एडहॉक कमेटी की बैठक में घरेलू क्रिकेट सत्र समेत अहम मुद्दों पर मंथन, न चयन समिति आई, न कैलेंडर, कन्वीनर बोले- सब फाइनल है

आरसीए की एडहॉक कमेटी की बैठक से यह उम्मीद की जा रही थी कि घरेलू क्रिकेट सत्र के कैलेंडर और चयन समितियों की घोषणा होगी।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी की बैठक से यह उम्मीद की जा रही थी कि घरेलू क्रिकेट सत्र के कैलेंडर और चयन समितियों की घोषणा होगी। हालांकि, बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। बैठक के बाद एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई है और अब सब कुछ फाइनल हो चुका है। चयन समितियों और कैलेंडर की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। क्रिकेट सत्र की शुरूआत सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी और महिला क्रिकेट कैंप से होगी। बैठक में कन्वीनर कुमावत के साथ सदस्य धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवाड़ी और मोहित यादव मौजूद रहे।

नाथद्वारा स्टेडियम के निरीक्षण के लिए जाएंगे :

एसएमएस स्टेडियम की उपलब्धता को लेकर कुमावत ने कहा कि खेल परिषद की ओर से हमें कहा गया है कि कार्यक्रम बताएं और जब चाहें मैदान ले लें। इसके अलावा जयपुर के चार-पांच, नाथद्वारा और उदयपुर सहित कुल 15 मैदान विकल्प के तौर पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को वह अपनी टीम के साथ नाथद्वारा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। जहां सुविधाएं बेहतर होंगी और खर्च कम होगा, वहीं मैच कराए जाएंगे। नाथद्वारा में आयोजन हुआ तो खिलाड़ियों को नई जगह और बेहतर अनुभव मिलेगा।

पूर्व क्रिकेटरों की समिति के सुझावों पर चर्चा :

Read More वर्ल्ड अंडर-15 स्कूली वॉलीबॉल चैंपियनशिप : भारत ने जीता कांस्य, ब्राजील को हराकर रचा इतिहास 

कुमावत ने बताया कि बैठक में पूर्व खिलाड़ियों की समिति द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्हीं सुझावों के आधार पर घरेलू क्रिकेट कैलेंडर की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Read More युवा भारती स्टेडियम में हंगामा : मेसी की झलक न दिखने से भड़के प्रशंसक, मैदान पर की जमकर तोड़फोड़ 

चयन समितियां लगभग तय :

Read More 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान पुरुष टीम उपविजेता रही, खिताबी मुकाबले में पंजाब ने हराया

कन्वीनर ने बताया कि सीनियर, जूनियर और महिला चयन समितियों के नामों पर चर्चा पूरी हो चुकी है और जल्द ही आधिकारिक रूप से उनकी घोषणा की जाएगी। घरेलू क्रिकेट कैलेंडर के बारे में उन्होंने कहा कि बरसात के कारण शेड्यूर प्रभावित हुआ है। कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा और क्रिकेट शुरू होगी।

मीटिंग से पहले पहुंचा परिषद का पत्र :

एडहॉक कमेटी की मीटिंग से कुछ देर पहले ही खेल परिषद का पत्र भी पहुंच गया। एडहॉक कमेटी ने 20 जुलाई से मार्च 2026 तक आरसीए एकेडमी और एसएमएस स्टेडियम का ग्राउण्ड मांगा है। परिषद ने पत्र में कहा है कि इस दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के शेड्यूल उपलब्ध कराया जाए, ताकि आवंटन किया जा सके। परिषद ने 20 जुलाई को एक दिन के लिए ग्राउण्ड अलॉट किया है। शेष अवधि के लिए शेड्यूल मिलने के बाद ग्राउण्ड का आवंटन किया जाएगा।

जमा कराएं 67 लाख रुपए :

परिषद की ओर से पत्र में कहा गया है कि पूर्व में मुख्य क्रिकेट ग्राउण्ड, एकेडमी ग्राउण्ड और नॉर्थ पवेलियन विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और रणजी मैचों के लिए सशुल्क आवंटित किया गया, जिसकी करीब 67 लाख रुपए बकाया राशि अब तक जमा नहीं करवाई गई है। उक्त राशि परिषद को शीघ्र जमा कराएं।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प