IND vs ENG Test: टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, रोहित भी पहुंचे धर्मशाला

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट कल से

IND vs ENG Test: टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, रोहित भी पहुंचे धर्मशाला

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात मार्च से यहां खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को भी प्रेक्टिस में हिस्सा लिया।

धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात मार्च से यहां खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को भी प्रेक्टिस में हिस्सा लिया। इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ कोच राहुल द्रविड़ भी धर्मशाला पहुंच गए। इंग्लैंड और टीम इंडिया के खिलाड़ी तीन मार्च को ही धर्मशाला पहुंच गए थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण खिलाड़ी प्रेक्टिस में हिस्सा नहीं ले सके। सोमवार को मौसम साफ होने पर दोनों टीमों ने प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। चौथे टेस्ट में ब्रेक के बाद अब आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी होगी। बुमराह सीरीज में अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद रजत पाटीदार को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक और मौका दिया गया है। धर्मशाला में भारत के रविचन्द्रन अश्वि और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो अपना सौवां टेस्ट मैच खेलेंगे। 

सीरीज में 3-1 से आगे है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हुआ पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने लगातार 3 मुकाबले जीते और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

धर्मशाला में 7 साल बाद टेस्ट मैच
धर्मशाल में इतिहास का दूसरा ही टेस्ट मैच होगा। इससे पहले 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया। भारत ने इसे 8 विकेट से जीता था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 7 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच इस ग्राउण्ड पर दूसरा टेस्ट मैच होगा।

निजी हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे रोहित
रोहित शर्मा निजी हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे, जहां हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने उनकी स्वागत किया। चौथे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने अनंत अम्बानी और राधिका की प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए ब्रेक लिया था। यह कार्यक्रम जामनगर में तीन दिनों तक चला, जहां रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। 

Read More बालिका में दिखी जहीर की झलक, तेंदुलकर ने किया ट्वीट

 

Read More परिवार के साथ लंदन में बसेंगे विराट कोहली

Post Comment

Comment List

Latest News