इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में, प्रसारण दोपहर 3.30 बजे से, 58 वर्षों का सूखा खत्म करने उतरेगा भारत
बुमराह के खेलने पर फैसला अभी नहीं
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। दरअसल, इस मैदान पर अब तक भारतीय टीम फतह नहीं कर पाई है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर सबसे पहला मैच 1967 में खेला था। चाहे विराट कोहली हों या धोनी या फिर द्रविड़ या फिर सौरव गांगुली, 58 साल में यहां किसी भारतीय कप्तान ने जीत हासिल नहीं की। हालांकि, गिल के पास अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज कराने का मौका होगा। अगर वह 58 वर्षों का सूखा खत्म करने में कामयाब होते हैं तो बर्मिंघम के एजबेस्टन में जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे।
5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 या 3 बदलाव कर सकती है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अपना रुख स्पष्ट किया है। गिल का कहना है कि बुमराह इस मैच के लिए निश्चित रूप से उपलब्ध हैं, लेकिन वह बस देखना चाह रहे हैं कि आने वाले टेस्ट मैचों में किस तरह बुमराह का कार्यभार (वर्कलोड) मैनेज किया जा सकता है। सीरीज की शुरूआत से ही बुमराह के वर्कलोड को लेकर चर्चा चल रही है।
कमजोर दिख सकता है गेंदबाजी आक्रमण :
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और खुद बुमराह ने स्पष्ट किया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर तीन मैच ही खेलेंगे। पहले टेस्ट मैच में भारत की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। बुमराह की अनुपस्थिति में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिख सकता है, लेकिन गिल ने स्पष्ट किया है कि यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध है।

Comment List