भारतीय तीरन्दाजों ने विश्व युवा तीरन्दाजी में बिखेरी स्वर्णिम चमक, राजस्थान के योगेश-दिव्यांश ने जीता गोल्ड
भारतीय टीम के कोच के रूप में भी राजस्थान के सुनील चौधरी थे
भारतीय तीरंदाजी टीमों ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में पुरुषों के अंडर-18 और अंडर-21 वर्ग की कंपाउण्ड टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते
जयपुर। भारतीय तीरंदाजी टीमों ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में पुरुषों के अंडर-18 और अंडर-21 वर्ग की कंपाउण्ड टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। विजेता टीम में राजस्थान के योगेश जोशी और देवांश सिंह शामिल हैं। राजस्थान तीरन्दाजी संघ के महासचिव सुरेन्द्र सिंह के अनुसार भारत ने अंडर-18 और अंडर-21 कंपाउंड टीम वर्ग में क्रमश: जर्मनी और अमेरिका की टीम को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। अंडर-18 वर्ग में मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह की टीम ने अमेरिका के खिलाफ हाफ टाइम तक नौ अंकों की बढ़त बना ली और मुकाबला 224-222 से जीत लिया। क्वालीफिकेशन से शीर्ष वरीयता प्राप्त होने के कारण टीम सीधे खिताबी मुकाबले में पहुंच गई थी। भारतीय टीम के कोच के रूप में भी राजस्थान के सुनील चौधरी थे।
महिला टीम मैक्सिको से हारी
इस बीच भारतीय अंडर-18 महिला कंपाउंड टीम कांस्य पदक के मुकाबले में मैक्सिको से 221-210 से हार गई। अंडर-21 टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई। अगले दो दिनों में भारत व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धाओं में मुकाबला करेगा। अंडर-18 पुरुष कंपाउंड सेमीफाइनल में योगेश जोशी का सामना न्यूजीलैंड के हेक्टर मैकनेली से होगा, जबकि महिला अंडर-18 कंपाउंड सेमीफाइनल में पृथिका प्रदीप और सूर्या हमसिनी मदाला के बीच मुकाबला होगा।
अंडर-21 टीम ने भी जीता स्वर्ण
कुशल दलाल, अपार मिहिर नितिन और गणेश मणिरत्नम थिरुमुरु की अंडर-21 तिकड़ी ने फाइनल में जर्मनी की टीम के साथ चार सेटों के अंत में स्कोर 233-233 रहने के बाद हुए शूट-आॅफ में हराया। इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में इजरायल को 235-233 से और सेमीफाइनल में कोरिया गणराज्य को 233-228 से हराया था।

Comment List