आईपीएल 2025 : लखनऊ की कोलकाता पर 4 रनों से रोमांचक जीत, पूरन और मार्श की शानदार पारी
मार्करम-मार्श की शानदार शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से पराजित कर दिया।
कोलकाता। निकोलस पूरन (नाबाद 87), मिचेल मार्श (81) की अर्धशतकीय और एडन मारक्रम (47) की तूफानी पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से पराजित कर दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान अजिंक्या रहाणे (61), वेंकटेश अय्यर (45) और सुनील नारायण (30) की शानदार पारियों के दम पर लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया लेकिन वे चार रन दूर रह गए। केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी। निचले क्रम में रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के जमाते हुए 38 रन बनाए। कप्तान रहाणे ने 35 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के सहित 61 रन बनाए, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। सुनील नारायण ने अपनी 30 रनों की पारी में 13 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए।
मार्करम-मार्श की शानदार शुरुआत :
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। 11वें ओवर में हर्षित राणा ने एडन मारक्रम को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। मारक्रम ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए 47 रनों की पारी खेली। 16वें ओवर में आंद्रे रसेल ने शतक की ओर बढ़ रहे मिचले मार्श को डीप प्वाइंट पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ को बड़ा झटका दिया। मार्श ने 48 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली।

Comment List