आईपीएल : मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए अहम है मुकाबला
पंजाब प्रैक्टिस करने नहीं आई
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स, दोनों टीमें एसएसएस स्टेडियम में आईपीएल के 69 वें लीग मैच में आमने-सामने होगी।
जयपुर। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स दोनों टीमें एसएसएस स्टेडियम में आईपीएल के 69 वें लीग मैच में आमने-सामने होगी। दिन के मैच में गुजरात टाइटंस के चेन्नई के हाथों हार से यह मैच दोनों टीमों के लिए अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया। फिलहाल गुजरात टाइटंस 14 मैच में 9 जीत के साथ 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वही पंजाब और मुंबई के लिए यह आखिरी मैच होगा। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब यदि यह मैच जीत जाती है तो उसके 14 मैचों में 19 अंक हो जाएगे और मुंबई के 16 अंक ही रह जाएंगे। यदि मुंबई जीत जाती है तो पंजाब के 17 अंक रह जाएंगे और मुंबई 18 अंक हो जाएंगे। इसके बाद गुजरात और मुंबई की नेट रन रेट से तय होगा कि कौन सी टीम ऊपर होगी। मुंबई की टीम अब फॉर्म में आ चुकी है। वह मैच जीतकर जयपुर पहुंची है जबकि पंजाब को पिछले मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था।
पंजाब प्रैक्टिस करने नहीं आई :
पंजाब टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, मुंबई इंडियंस टीम ने एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान में प्रैक्टिस सेशन में शिरकत की। मुंबई के खिलाड़ियों ने अंतिम मैच के लिए काफी समय प्रैक्टिस सेशन में बिताया। सुबई अंधड़ और बूंदाबांदी होने के कारण दिन का तापमान कम था।

Comment List