जयपुर एलीट क्लब ने जीता राजस्थान यूथ फुटबॉल लीग का खिताब
अजमेर का चैंपियन मेकर क्लब उपविजेता रहा
जयपुर एलीट फुटबॉल क्लब ने 49 अंकों के साथ राजस्थान अंडर-13 यूथ फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया।
जयपुर। जयपुर एलीट फुटबॉल क्लब ने 49 अंकों के साथ राजस्थान अंडर-13 यूथ फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया। अजमेर का चैंपियन मेकर क्लब उपविजेता रहा। लीग में कुल 90 मैच खेले गए। जयपुर एलीट क्लब की टीम 16 मैच जीतकर 49 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। वहीं 13 मैच जीतकर 41 पॉइंट्स के साथ चैंपियन मेकर फुटबाल क्लब अजमेर उपविजेता रही। राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया की अंडर-13 यूथ राजस्थान लीगे में प्रदेशभर से सर्वश्रेष्ठ 10 क्लबों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। चार महीने तक चली इस लीग में 300 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि लीग की विजेता टीम अंडर-13 यूथ इंडियन लीग में हिस्सा लेगी।
जोयरिंग सर्वश्रेष्ठ स्कोरर : चैंपियन मेकर फुटबाल क्लब के जोयरिंग सबसे अधिक 37 गोल करके प्रतियोगिता के बेस्ट स्कोरर रहे वहीं एएसएल फुटबाल क्लब के काका को प्रतियोगिता का बेस्ट यंगर फुटबाल गोषित किया गया।

Comment List