श्रेष्ठ की हैट्रिक से जयपुर फुटसाल क्लब ने जीत दर्ज की, राजस्थान यूनाइटेड को 4-2 से किया पराजित
राजस्थान यूनाइटेड के लिए तन्मय ओर लैपैनग ने एक-एक गोल ठोका
जयपुर फुटसाल क्लब ने मैच में राजस्थान यूनाइटेड को 4-2 से पराजित किया।
जयपुर। श्रेष्ठ की हैट्रिक की बदौलत जयपुर फुटसाल क्लब ने राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वाधान में विद्याधर नगर स्थित ग्राउंड पर खेले गए मैच में राजस्थान यूनाइटेड को 4-2 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए श्रेष्ठ की तिकड़ी के अलावा आरव ने एक गोल किया। वहीं, राजस्थान यूनाइटेड के लिए तन्मय ओर लैपैनग ने एक-एक गोल ठोका।
इससे पूर्व खेले गए दिन के पहले मैच में फुटबाल क्लब ब्रदर्स यूनाइटेड और राजस्थान फुटबाल स्कूल के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा। ब्रदर्स यूनाइटेड के लिए साजन खान और वीरेन ने व राजस्थान फुटबाल स्कूल की ओर से अभिषेक ओर युवराज ने गोल बनाए।
तीसरे मैच में जयपुर यूनाइटेड ने रेड स्टोन क्लब को 5-1 से शिकस्त दी। विजेता टीम की तरफ से शोधित ओर लक्ष्य ने दो-दो व टुकसेन ने एक गोल किया। वहीं रेड स्टोन के लिए एकमात्र गोल तन्मय ने किया।
दिन के अंतिम मैच में जयपुर बॉयज ओर गर्ल्स क्लब ने मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब को 6-2 से हराया। जयपुर बॉयज की ओर से आवेश और अरमान दो-दो गोल व एक गोल हर्षवर्धन ने किया। जबकि मेवाड़ के प्रेम ने एक आत्मघाती गोल किया। मेवाड़ की तरफ से दोनों गोल मुस्तकीन ने बनाए। राजस्थान फुटबाल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार इस लीग में राज्य के 10 प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब कुल 90 मैच खेलेंगे। इसमें अभी तक 34 मैच खेले जा चुके है।

Comment List