जूनियर राष्ट्रीय तैराकी 3 अगस्त से अहमदाबाद में, राजस्थान का 17 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा
टीम में बॉयज ग्रुप-1 में चार और ग्रुप-2 में 3 खिलाड़ी शामिल
3 से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाली 51वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का 17 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
जयपुर। अहमदाबाद के नारायणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 3 से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाली 51वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का 17 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बुधवार को यहां राजस्थान टीम की घोषणा की। टीम में बॉयज ग्रुप-1 में चार और ग्रुप-2 में 3 खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि गर्ल्स ग्रुप-1 में 6 और ग्रुप-2 में 4 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगी। राजस्थान के खिलाड़ी कुल 20 स्पर्धाओं में पदक के लिए मुकाबला करेंगे। व्यास ने बताया कि भुवनेश्वर में हुई पिछली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के तैराकों ने एक स्वर्ण, चार रजत और पांच कास्य सहित कुल 10 पदक जीते थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल के पदक विजेता सिरजन सिंह और दक्षिणा जोशी इस बार भी राजस्थान टीम में शामिल हैं। दक्षिणा ने एक स्वर्ण तथा सिरजन सिंह ने एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। व्यास ने उम्मीद जताई कि राजस्थान के तैराक इस बार पूर्व की अपेक्षा अधिक पदक जीतकर लाएंगे।
राजस्थान टीम :
बॉयज ग्रुप-1 : कृष्णादित्य सिंह (50 मी. बैकस्ट्रोक, 50 मी. बटरफ्लाई), साहिल गुप्ता (200 मी. बैकस्ट्रोक, 400 मी. आईएम, 200 मी. बटरफ्लाई), सिरजन देओल (50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक), सौम्या खमेसरा (100 मी. फ्रीस्टाइल, 400 मी. फ्रीस्टाइल)।
गर्ल्स ग्रुप-1 : हरिका अलग (100 मी. फ्रीस्टाइल), प्रणिति चौधरी (200, 400 व 800 मी. फ्रीस्टाइल, 200 व 400 मी. आईएम), दक्षिणा जोशी (100 व 300 मी. बटरफ्लाई, 200 मी. बैकस्ट्रोक), रतिका खाटा (50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 50 मी. फ्रीस्टाइल), एनिका अग्रवाल (1500 मी. फ्रीस्टाइल), विधि सनाढ्य (200 मी. ब्रेस्ट्रस्ट्रोक)।
बॉयज ग्रुप-2 : उज्जवल आचार्य (50 मी. बैकस्ट्रोक), रवि सेन (50 मी. बटरफ्लाई), आर्यवर्धन इंदा (400 मी. फ्रीस्टाइल)।
गर्ल्स ग्रुप-2 : आद्या शर्मा (50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक), कृष्णा (100 मी. फ्रीस्टाइल), मिष्ठी शर्मा (400 मी. फ्रीस्टाइल), सेरेना अग्रवाल (50 मी. बैकस्ट्रोक)।

Comment List