खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : आमेर महल के दीवान-ए-आम में होगी लांचिंग सेरेमनी, सभी संभाग मुख्यालयों तक पहुंचेगी खेलों की मशाल यात्रा
23 खेल, सात शहरों में होगा आयोजन
राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की लॉन्चिंग सेरेमनी 12 नवम्बर को आमेर महल में होगी। इसी दिन मस्कट, एंथम, लोगो और टीम जर्सी का अनावरण होगा। मशाल रिले आमेर से शुरू होकर सात संभागीय शहरों तक जाएगी। केआईयूजी में 23 खेलों का आयोजन सात शहरों में होगा।
जयपुर। राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की भव्य लांचिंग सेरेमनी 12 नवम्बर को ऐतिहासिक आमेर महल के दीवान-ए-आम में आयोजित की जाएगी। इस दौरान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मस्कट, एंथम और लोगो लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान टीम की जर्सी का अनावरण और मशाल रिले की शुरूआत भी होगी, जो पूरे राज्य में खेलों की भावना को नई ऊर्जा देगी।
होगी मशाल रिले की शुरूआत :
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल आमेर महल से रवाना होकर राजधानी जयपुर सहित सभी सात संभागीय मुख्यालयों अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा तक पहुंचेगी। इन सभी शहरों में केआईयूजी के विभिन्न मुकाबलों का आयोजन होगा।
मशाल रिले के इस सफर का समापन 24 नवम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में होगा, जहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में मशाल प्रज्जवलित कर खेलों की औपचारिक शुरूआत की जाएगी।
23 खेल, सात शहरों में होगा आयोजन :
राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और राज्य भर में खिलाड़ियों और विश्वविद्यालयों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस बार केआईयूजी में कुल 23 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा 11 खेल जयपुर में आयोजित होंगे। इनमें से नौ खेलों का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम परिसर में होगा। अन्य खेलों की मेजबानी अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा में की जाएगी ताकि खेलों का उत्सव पूरे राज्य में फैले।
प्रमुख स्थलों पर दिखेगी खेलों की मशाल :
डॉ. पवन ने बताया कि मशाल रिले के दौरान मशाल को राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक और प्रमुख स्थलों पर भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे आम जनता और युवा वर्ग को इस आयोजन से जोड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान राजस्थान के कई प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके खिलाड़ी भी मशाल यात्रा में शामिल होंगे, जो युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेंगे।

Comment List