खेलो इंडिया यूथ गेम्स : महिला मुक्केबाजी में सुमन और निशा का गोल्डन पंच, जिज्ञासा ने रजत, अनामिका, सन्नू, नेहा और अनिशा ने जीते कांस्य
बास्केटबॉल टीम फाइनल में
बिहार के पटना में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीत लिए।
जयपुर। बिहार के पटना में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीत लिए। राजस्थान महिला मुक्केबाजी टीम कुल सात पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियनसिप में उपविजेता रही। राजस्थान की सुमन कुमारी ने 45-48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि निशा ने 51-54 किग्रा वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। जिज्ञासा पटेल ने 60-65 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। अनामिका (45-48 किग्रा), सन्नु कुमावत (48-51 किग्रा), नेहा कुमारी (70-75 किग्रा) और अनिशा शर्मा (75-80 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। टीम के साथ कोच विजय प्रताप सिंह, शालिनी नरूका, मनीषा चाहर और माया मीना थे।
बास्केटबॉल टीम फाइनल में :
राजस्थान की बास्केटबॉल टीम ने बुधवार को सेमी फाइनल में दिल्ली को 80-64 अंकों से पराजित कर बालक वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा।
योगासन में राजस्थान टीम चैंपियन :
राजस्थान के दल नायक रणविजय सिंह के अनुसार राजस्थान टीम ने पहली बार योगासन में चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया। राजस्थान के लिए योगासन में आर्टिस्टिक पेयर स्पर्धा में ऋतिक विश्नोई और उज्ज्वल ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्टिस्टिक सिंगल इवेंट में ऋतिक विश्नोई ने स्वर्ण जीता। आर्टिस्टिक पेयर बालिका वर्ग में अंजली विश्नोई और डॉली ने कांस्य पदक जीता। मेघा बिश्नोई और लेखिका चौधरी ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। योगासन में हिस्सा लेने वाले सभी छह खिलाड़ी जोधपुर के हैं।
साइक्लिंग में राजस्थान का रहा दबदबा :
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की साइक्लिंग में आज भी राजस्थान का दबदबा रहा। राजस्थान के सुनील सारण ने बालकों की 80 किलोमीटर रोड रेस में 2 घंटे 13 मिनट 10 सै. का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। रोड साइक्लिंग इवेंट में राजस्थान के खिलाड़ियों ने बालक वर्ग में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ चैंपियनशिप जीती, वहीं बालिका वर्ग में एक स्वर्ण और एक कांस्य के साथ राजस्थान टीम उपविजेता रही।

Comment List