कोडाई क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 : राइजिंग स्टार ने लिटिल ब्लास्टर्स को हराया
अभय-अथर्व ने झटके 5-5 विकेट
राइजिंग को 17 रन का टारगेट मिला और उसने यह टारगेट 3.2 ओवर में एक विकट के नुकसान पर हासिल कर अपनी टीम को विजयी बनाया।
जयपुर। जयपुर के मुहाना मंडी रोड स्थित कोडाई क्रिकेट ग्राउण्ड में कोडाई क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 में खेल गए मैच में राइजिंग स्टार और लिटिल ब्लास्टर्स के बीच खेला गया जिसमें स्टार की पहली पारी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज भास्कर शर्मा 18 चौको की मदद से (92) सर्वाधिक रन बनाए। मनमोहन-8 और अथर्व-7 रनों की पारी खेली। ब्लास्टर्स की ओर से अथर्व ने-2 और आरुष शर्मा, तन्मय और रूद्र ने 1-1 विकेट मिले।
ब्लास्टर्स ने अपनी पहली पारी में 16 ओवर में 86 रन बनाए। जिसमें अर्थव-18, मोहित-14 और रूद्र ने 11 रन बनाए। स्टार की ओर से गेंदबाजी में अथर्व ने-5, सोमंस-कुणाल ने 2-2 और राघव-रोनित को 1-1 विकेट मिला। स्टार की टीम ने पहली पारी में बड़ी बढ़त होने पर ब्लास्टर्स को फॉलोऑन खिलाया जिसमें ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 96 रन बनाए। ब्लास्टर्स की ओर से बल्लेबाजी में श्याम-16 और नवयांश-13 ने सर्वाधिक रन बनाए। बाकी पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ब्लास्टर्स के गेंदबाजों के आगे पूरी स्टार टीम धराशायी नजर आई। स्टार की ओर से अभय प्रताप ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। राइजिंग को 17 रन का टारगेट मिला और उसने यह टारगेट 3.2 ओवर में एक विकट के नुकसान पर हासिल कर अपनी टीम को विजयी बनाया।
Comment List