तीरंदाजी सेमिनार में 50 से अधिक अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
सेमिनार के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों की परीक्षा आयोजित की गई
राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा तकनीकी अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सेमिनार का आयोजन जयपुर में किया गया।
जयपुर। राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा तकनीकी अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सेमिनार का आयोजन जयपुर में किया गया। इस सेमिनार में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 50 से अधिक टेक्निकल ऑफिशियल्स ने भाग लिया। संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह खंगारोत ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य प्रतिभागियों को वर्ल्ड आर्चरी द्वारा हाल ही में जारी नए नियमों की जानकारी देना और उन्हें तकनीकी दृष्टि से दक्ष बनाना था।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन भारतीय तीरंदाजी संघ से एफिलिएटेड सीनियर जज सोमेश शर्मा, सुनील चौधरी और दिनेश कुमावत द्वारा किया गया। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सेमिनार के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों की परीक्षा भी आयोजित की गई। परीक्षा परिणामों के आधार पर चयनित अधिकारियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल्स के रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी। सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव देवनारायण गुर्जर थे।

Comment List