प्रो कबड्डी लीग : जयपुर का पहला मुकाबला 2 सितम्बर को, जयपुर पिंक पैंथर्स ने नितिन रावल को बनाया कप्तान
फैंस का प्यार और समर्थन सबसे बड़ी ताकत
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑलराउंडर नितिन रावल को कप्तान और ईरानी डिफेंडर रेजा मिबाघेर्री को उपकप्तान नियुक्त किया है।
जयपुर। प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑलराउंडर नितिन रावल को कप्तान और ईरानी डिफेंडर रेजा मिबाघेर्री को उपकप्तान नियुक्त किया है। नितिन ने सीजन 5 में न्यू यंग प्लेयर के रूप में पैंथर्स से अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरूआत की थी। सीजन 8 तक टीम का हिस्सा रहे नितिन इस साल दोबारा लौटे हैं और एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। उनकी निरंतरता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें इस युवा स्क्वॉड का स्वाभाविक कप्तान बना दिया।इ रेजा मिबाघेर्री सीजन 9 से टीम से जुड़े और उसी साल पैंथर्स ने चैंपियनशिप जीती। रेजा टीम की डिफेंस लाइन के सबसे अहम स्तंभ माने जाते हैं। हेड कोच नरेंद्र रेड्डू के मार्गदर्शन में पैंथर्स की युवा टीम देहरादून में हाई-इंटेंसिटी कैंप पूरा करने के बाद विशाखापट्टनम रवाना होगी, जहां 2 सितम्बर को टीम अपना पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स से खेलेगी।
जिस टीम के साथ शुरुआत की, उसका कप्तान बनना गर्व की बात :
नितिन रावल ने कहा कि मैंने पिंक पैंथर्स के साथ पीकेएल की शुरूआत एक युवा खिलाड़ी के रूप में की थी और आज उसी टीम का कप्तान बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। हमारे पास ऊजार्वान स्क्वॉड है और मुझे विश्वास है कि हम अपने प्रशंसकों को गर्व महसूस कराने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे। वहीं कोच नरेन्द्र रेड्डू ने कहा कि नितिन और रेजा की जोड़ी नेतृत्व का बेहतरीन संतुलन प्रस्तुत करती है। नितिन फ्रेंचाइजी की संस्कृति को गहराई से समझते हैं, जबकि रेजा हमारे चैंपियनशिप सीजन से डिफेंस के स्तंभ रहे हैं। उनका अनुभव और ऊर्जा टीम को सफलता की ओर ले जाएगी।
फैंस का प्यार और समर्थन सबसे बड़ी ताकत :
नितिन ने नवज्योति के साथ विशेष बातचीत में कहा कि कि फेंस का प्यार और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मैं वादा करता हूं कि टीम पूरे जुनून और ईमानदारी के साथ खेलेगी। हमारी कोशिश यही रहेगी कि हर मैच के बाद अपने प्रशंसकों को हम पर गर्व हो। एक अन्य सवाल पर नितिन ने कहा कि होम ग्राउंड पर खेलना हमेशा एक अलग ही जोश और जुनून देता है। जयपुर के फैंस स्टेडियम को पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइंग बना देते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमें अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है और विरोधी टीम पर दबाव बनता है। हम सबको बेसब्री से इंतजार है कि कब हमें दाल बाटी चूरमा, पिंक पैंथर्स सूरमा के नारे सुनाई देंगे।नितिन ने कहा कि हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। आर्यन और दीपांशु जैसे डिफेंडर, उदय जैसे रेडर और कुछ नए चेहरे कैंप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस सीजन कुछ युवा पैंथर्स जरूर स्टार बनकर सामने आएंगे।

Comment List