राजस्थान फुटबॉल लीग : जिंक फुटबॉल अकादमी ने जयपुर एलीट एफसी को 1-0 से हराया
विजेता के लिए साहिल और विनायक ने गोल किए
जिंक फुटबॉल अकादमी ने उदयपुर में अपने होम ग्राउण्ड जावर स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल लीग मुकाबले में जयपुर एलीट क्लब को 1-0 से पराजित कर दिया।
जयपुर। जिंक फुटबॉल अकादमी ने उदयपुर में अपने होम ग्राउण्ड जावर स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल लीग मुकाबले में जयपुर एलीट क्लब को 1-0 से पराजित कर दिया। जिंक फुटबॉल के लिए मैच विजय गोल करण ने किया। अन्य मैचों में गौरव के आत्मघाती गोल की वजह से सनराइज फुटबॉल क्लब को जयपुर राइजिंग फुटबॉल क्लब के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सिटी वाल्स फुटबॉल क्लब ने रीयल फुटबॉल क्लब को 2-1 से शिकस्त दी।
सिटी वाल्स के लिए दीपक ने 36वें और आमोद ने 56वें मिनट में गोल किया। रॉयल फुटबॉल क्लब ने नीतीश (19वें मिनट), मरीनल (79वें) और मयंक राज (92वें) के गोलों की बदौलत जेरथी फुटबॉल क्लब को 3-0 से शिकस्त दी। ब्रदर्स यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने राइजिंग राजस्थान फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराया। विजेता के लिए साहिल और विनायक ने गोल किए।

Comment List