आईपीएल : कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान रॉयल्स ने किया अभ्यास, जोफ्रा आर्चर और बांड पर संशय, हसारंगा-हेत्मायर आज आएंगे
जयपुर-पंजाब मैच 18 को
सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों के बीच राजस्थान रॉयल्स ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया।
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों के बीच राजस्थान रॉयल्स ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया। खिलाड़ियों ने टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में आज अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। आईपीएल के पुनर्निर्धारित कार्यक्रम के बाद अब रॉयल्स के अंग्रेज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और तेज गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के शेन बांड की वापसी पर जहां संशय जताया जा रहा है, वहीं अन्य सभी विदेशी खिलाड़ी शेष दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और वेस्ट इंडीज के शिमरोन हेत्मायर टीम के साथ जुड़ेंगे। रॉयल्स के भारतीय खिलाड़ियों और दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मकाफा, हाल ही टीम में शामिल किए गए नान्द्रे बर्गर और प्रिटोरियस ने भी अभ्यास में हिस्सा लिया।
जयपुर-पंजाब मैच 18 को :
आईपीएल के बदले कार्यक्रम के बाद अब जयपुर में पहला मुकाबला 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर में रॉयल्स का यह आखिरी मैच होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स अपना एक मैच 20 मई को दिल्ली में खेलेगी।
पंजाब किंग्स का होम ग्राउण्ड होगा एसएमएस :
पंजाब किंग्स का होम ग्राउण्ड भी अब जयपुर ही होगा। पंजाब यहां 24 मई को दिल्ली और 26 मई को मुम्बई के खिलाफ अपने मैच खेलेगी। इन मैचों के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। अभी जहां स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के होर्डिंग्स लगे नजर आ रहे हैं, बाद में यहां पूरी तरह पंजाब किंग्स की बॉडिंग नजर आएगा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :
धमकी भरे दो और ई-मेल मिलने के बाद आज स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। पुलिस ने राजस्थान टीम का अभ्यास शुरू होने से पहले पूरे स्टेडियम की गहन जांच की। स्टेडियम के अमर जवान ज्योति पर मुख्य द्वार के अलावा अन्य सभी गेट बन्द कर दिए गए। दैनिक अभ्यास के लिए आने वाले खिलाड़ियों को भी आई-कार्ड देखकर ही एंट्री दी गई। इससे इतर अन्य लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।
Comment List