अमेरिकी मैदानों पर महक रही राजस्थान की खुशबू, जयपुर में स्क्वैश टूर्नामेंट में खेलने अमेरिका से आएगी दर्शिका-वारिश गहलोत की भाई-बहन की जोड़ी
माता-पिता मूलत: अजमेर के निवासी
राजस्थान के ऐतिहासिक शहर अजमेर का नाम अब अमेरिका के खेल मैदानों पर भी गूंज रहा है।
अजमेर। राजस्थान के ऐतिहासिक शहर अजमेर का नाम अब अमेरिका के खेल मैदानों पर भी गूंज रहा है। भाई-बहन की जोड़ी दर्शिका गहलोत और वारिश गहलोत ऐसे दो उभरते सितारे हैं, जो हैं तो यूएस सिटीजन लेकिन उनकी जड़ें अजमेर से जुड़ी हैं। वे अमेरिका में स्क्वैश खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब 1 से 6 सितंबर तक जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले इंडिया ओपन स्क्वैश 2025 टूनार्मेंट में हिस्सा लेने आ रहे हैं।
सिर्फ 9 साल की उम्र में, दर्शिका ने अमेरिकी स्क्वैश सर्किट में सबका ध्यान खींचा है। वह नॉर्दर्न न्यू जर्सी स्क्वैश एसोसिएशन में नंबर 2 और यूएस गर्ल्स अंडर-11 कैटेगरी में 29वें स्थान पर हैं। हाल ही में उन्होंने लगातार 4 यूएस स्क्वैश सिल्वर टूनार्मेंट जीते और 15 मैचों की अपराजित शृंखला कायम कर साको प्रभावित किया है। इतनी कम उम्र में उनका यह प्रदर्शन उन्हें भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों की सूची में भी ले आया है। दर्शिका के बड़े भाई वारिश गहलोत भी स्क्वैश में कमाल कर रहे हैं।
हाई स्कूल के विद्यार्थी वारिश वर्तमान में बॉयज अंडर-17 कैटेगरी में नॉर्दर्न न्यू जर्सी में 11वें स्थान और यूएस नेशनल रैंकिंग में 147वें स्थान पर हैं। पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाए रखते हुए वारिश ने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
माता-पिता मूलत: अजमेर के निवासी :
दर्शिका और वारिश के पिता सुनील गहलोत अजमेर में भिया हाउस, आगरा गेट चौराहा बापू नगर से हैं और न्यूयॉर्क में एक मल्टी-नेशनल बैंक में वाइस प्रेसिडेंट हैं। गहलोत ने बताया कि वह 13 साल से अमेरिका में हैं। अजमेर में ही उनका ससुराल पक्ष भी निवास करता है।

Comment List