रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने 617/6 पर की पारी घोषित, दीपक का दोहरा शतक 

राजस्थान को पहली पारी में 363 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने 617/6 पर की पारी घोषित, दीपक का दोहरा शतक 

दीपक हूडा (248) के दोहरे शतक और कार्तिक शर्मा (139) की शतकीय पारी से राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में 617/6 पर पारी घोषित की। राजस्थान को 363 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन स्टंप्स तक मुंबई ने दूसरी पारी में बिना नुकसान 89 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 56, मुशीर खान 32 पर नाबाद रहे।

जयपुर। प्रोफेशनल प्लेयर दीपक हूडा (248) के शानदार दोहरे शतक और कार्तिक शर्मा (139) की शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने मुम्बई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन राजस्थान टीम ने अपनी पहली छह विकेट पर 617 रनों के विशाल स्कोर के बाद घोषित कर दी। राजस्थान को पहली पारी में 363 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई।  दिन का खेल समाप्त होने तक मुम्बई ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 89 रन बना लिए थे। स्टंप के समय यशस्वी जायसवाल 56 और मुशीर खान 32 रन बना क्रीज पर मौजूद थे। राजस्थान ने आज सुबह विगत दिन के 4 विकेट पर 337 रनों से आगे अपनी पारी शुरू की।

दीपक हूडा और कार्तिक शर्मा के समक्ष मुम्बई के गेंदबाज असहाय साबित हुए। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 265 रनों की साझेदारी कर राजस्थान का स्कोर 549 रनों तक पहुंचा दिया। आखिर शम्स मुलानी ने कार्तिक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कार्तिक शर्मा ने 182 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 139 रनों की पारी खेली।  दीपक हूडा और अजय सिंह कूकना ने फिर मुम्बई के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। हूडा ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। हूडा छठे विकेट के रूप में आउट हुए और इसके साथ ही राजस्थान ने 617 रनों के विशाल स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। दीपक हूडा ने 335 गेंदों पर 22 चौके और दो छक्के लगाते हुे 248 रनों की पारी खेली। अजय कूकना 31 रन बनाकर अविजित रहे। मुम्बई की ओर से तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी को यशस्वी जायसवाल ने आउट किया। राजस्थान की बड़ी बढ़त के समक्ष मुम्बई ने संभलकर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल जहां तेज रफ्तार में खेले वहीं मुशीर खान ने दूसरे छोर पर संभलकर खेलते हुए यशस्वी को ज्यादा मौका दिया। दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर 89 रनों तक पहुंचा दिया। यशस्वी 56 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बना अविजित लौटे, वहीं मुशीर खान 76 गेंदों पर 5 चौकों सहित 32 रन बना चुके हैं। मंगलवार को खेल का आखिरी दिन है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अधूरे इश्क की दास्तां : जयपुर में होगा संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह, संगीतमय कार्यक्रम 23 नवंबर को अधूरे इश्क की दास्तां : जयपुर में होगा संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह, संगीतमय कार्यक्रम 23 नवंबर को
दास्ताने मौसीकी फाउंडेशन की ओर से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 23 नवंबर को शाम छह बजे 'अधूरे इश्क की दास्तां'...
सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय 
महाराजा सूरजमल बृज विवि भरतपुर के निलंबित कुलगुरु को पद से हटाया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए आदेश
अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा ; दिसंबर के पहले सप्ताह में करेंगे साइट निरीक्षण
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने का प्रयास : ग्रैप- 3 लागू करने का फैसला, 5वीं तक स्कूल होंगे ऑनलाइन 
Weather Update : उत्तरी हवाओं का कुछ दिन और रहेगा असर, राज्य के कई जिलों में सर्दी बरकरार