गोल्डन, सिल्वर और ब्रांज कार्ड से होगी क्रिकेटरों की पहचान, आरसीए जारी करेगा अलग-अलग रंग के पहचान पत्र
पहचान पत्र स्टेट लेवल से इंटरनेशनल लेवल तक अलग- अलग कलर में होंगे
राजस्थान में अब क्रिकेटरों की पहचान गोल्डन, सिल्वर और ब्रांज कलर के कार्ड से होगी।
जयपुर। राजस्थान में अब क्रिकेटरों की पहचान गोल्डन, सिल्वर और ब्रांज कलर के कार्ड से होगी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे नवाचारों के तहत अब खिलाड़ियों के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। यह पहचान पत्र स्टेट लेवल से इंटरनेशनल लेवल तक अलग- अलग कलर में होंगे।
यह साधारण आई-कार्ड नहीं बल्कि पूरा डिजीटल डाटा बैंक होगा। खिलाड़ी के पहचान पत्र को स्कैन करने पर उससे संबंधित समस्त जानकारी कार्ड में उपलब्ध होगी। आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने बुधवार को यहां कहा कि राजस्थान के प्रत्येक खिलाड़ी का पहचान पत्र बनेगा। ये कार्ड उनकी परफॉरमेंस पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि आरसीए में रजिस्ट्रेशन के साथ ही खिलाड़ी को पहचान पत्र मिल जाएगा। शुरूआती स्तर के खिलाड़ी को ब्रांज कलर का पहचान पत्र मिलेगा, जबकि हमारे सभी इंटरनेशनल प्लेयर्स को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएंगे। राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेले खिलाड़ी के कार्ड का कलर सिल्वर होगा। कुमावत ने कहा कि ये साधारण पहचान पत्र नहीं होगा, बल्कि खिलाड़ी से संबंधित समस्त जानकारी इस कार्ड में दर्ज होगी और कार्ड को स्कैन करके इसे देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की उम्र, उसका ब्लड ग्रुप, किस जिले से खेल रहा है और किस स्तर पर कितने मैच खेले हैं और उसकी परफॉरमेंस क्या रही है, सभी-कुछ इस कार्ड में दर्ज होगा।

Comment List