सैंडी स्ट्राइकर्स ने जीता डॉक्टर्स प्रीमियर टेनिस लीग का खिताब
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
सैंडी स्ट्राइकर्स ने जय क्लब कोर्ट्स पर सम्पन्न डॉक्टर्स प्रीमियर टेनिस लीग का टीम खिताब जीत लिया।
जयपुर। सैंडी स्ट्राइकर्स ने जय क्लब कोर्ट्स पर सम्पन्न डॉक्टर्स प्रीमियर टेनिस लीग का टीम खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में केसी मेमोरियल रॉयल्स को 2-0 से पराजित किया।
समापन समारोह में पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, पूर्व विधायक डॉ. सीएस वैद, प्रियंका हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. जीएल शर्मा और बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर जय क्लब के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता, सचिव मनोज दासोत, लीग के संरक्षक डा. संदीप निझावन, डा. जयंत सेन, डा. हरीश भारद्वाज भी मौजूद थे। लीग सचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि ऑल इंडिया ओपन सिंगल्स 25-40 आयु वर्ग में हरनीत ने सुधांशु को 6-2 से, 40-50 आयु वर्ग में आदेश ने रवि को 6-3 से, 50-60आयु वर्ग में कपिल ने रमेश टैंगर को 11-5 से और लीजेंड्स सिंगल्स में जीडी रामचंदानी ने राकेश लाल को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। डबल्स में 25-40 आयु वर्ग में हरनीत और निखिल, 40-50 आयु वर्ग में अनुपल और आदेश, 50-60 आयु वर्ग में दीपक और सचिन की जोड़ी विजेता रही।

Comment List