सीनियर स्टेट एथलेटिक्स में चूरू के एथलीटों का दबदबा, जयपुर के शक्ति और भानू ने जीते स्वर्ण
कचनार चौधरी ने 14.98 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया
शक्ति सिंह ने सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 16.38 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा का खिताब जीत लिया।
जयपुर। शक्ति सिंह ने अजमेर में शुरू हुई सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 16.38 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा का खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में अलवर की कचनार चौधरी ने 14.98 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
डिस्कस थ्रो में जयपुर के भानू शर्मा (52.27 मीटर) और उदयपुर की मुकेश कुमारी (49.98 मी.) ने स्वर्ण पदक जीते। लम्बी दूरी की दौड़ में चूरू के एथलीटों का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में चूरू के धर्मेन्द्र और महिला वर्ग में निर्मला ने 10 हजार मीटर दौड़ में स्वर्णिम सफलता हासिल की। इनके अलावा चूरू के अतुल पूनिया ने पुरुषों की 3 हजार मीटर स्टीपलचेज तथा महिला वर्ग में प्रीति ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। राजस्थान एथलेटिक्स संघ के महासचिव देवनारायण गुर्जर ने बताया कि विजेताओं को राजस्थान तीरन्दाजी संघ के महासचिव सुरेन्दर सिंह, पूर्व ओलंपियन गोपाल सैनी और राजस्थान खेल परिषद के पूर्व खेल अधिकारी पोकरमल ने पदक प्रदान किए।
स्वर्ण पदक विजेता :
पुरुष वर्ग : 10 हजार मी. दौड़- धर्मेन्द्र (चूरू 30:21.48), ट्रिपल जम्प- अशोक कुमार (गंगानगर 15.39 मीटर), 3 हजार मी. स्टीपलचेज- अतुल पूनिया (चूरू 8:53.70), शॉटपुट- शक्ति सिंह (जयपुर 16.38 मी.), 1500 मी. दौड़- सोनू (गंगानगर 3:46.07), ऊंची कूद- श्यामसुन्दर (गंगनगर 2.07 मी.)।
महिला वर्ग : 10 हजार मी. दौड़- निर्मला (चूरू 37:10.30), ट्रिपल जम्प- प्रीति (चूरू 12.52 मीटर), 3 हजार मी. स्टीपलचेज- निकिता (झुंझुनूं 10:45.87), 1500 मी. दौड़- महिमा चौधरी (कोटा 4:45.51), डिस्कस थ्रो- मुकेश कुमारी (उदयपुर 49.98 मी.), ऊंची कूद- सारिका कुमावत (अजमेर 1.55 मी.)।

Comment List