राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट : बारिश से फाइनल हुआ बाधित, जयपुर-सीकर बने संयुक्त विजेता
प्रियंका चौधरी ने 25 व भावना मीणा ने 20 रनों का योगदान दिया
बारिश के कारण मेजबान जयपुर और सीकर के मध्य खेला गया राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट का फाइनल मैच बाधित रहा।
जयपुर। प्रदेश में चल रहे बारिश के दौर के कारण एसएमएस स्टेडियम पर मेजबान जयपुर और सीकर के मध्य खेला गया राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट का फाइनल मैच बाधित रहा। फाइनल मैच पूरा नहीं होने के कारण अम्पायरों ने जयपुर और सीकर को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। सीकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन बनाए। प्रियंका चौधरी ने 25 व भावना मीणा ने 20 रनों का योगदान दिया।
जयपुर की ओर से अर्चना योगी और अक्षिता माहेश्वरी ने एक-एक विकेट हासिल किया। जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी जयपुर टीम का स्कोर जब एक विकेट पर 9 रन था तब मैच बारिश के कारण रोक दिया गया। भारी बारिश के कारण मैच फिर से शुरू नहीं हो सका और अम्पायरों ने जयपुर और सीकर को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। समापन समारोह में आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत , सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी व आरसीसी के पूर्व सचिव सुभाष जोशी ने दोनों टीमों को ट्रॉफी, इनामी राशि का चेक व मोमेंटो प्रदान किये।

Comment List