सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट : भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से किया पराजित, पहला क्वार्टर 1-0 की बढ़त के साथ हुआ खत्म
न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्ज बेकर ने (42वें और 48वें) मिनट में गोल किए
सुल्तान अजलान शाह कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया। भारत की ओर से अमित रोहिदास, संजय और सेल्वम कार्थी ने गोल किए, जबकि न्यूजीलैंड के लिए जॉर्ज बेकर ने दो गोल दागे। शुरुआती मिनटों में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर भारत ने बढ़त बनाई और मैच में अपना दबदबा कायम रखा।
इपोह, (मलेशिया)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड 3-2 से हराया। भारत के लिए अमित रोहिदास ने (चौथे), संजय ने (32वें), और सेल्वम कार्थी ने (54वें) मिनट में गोल दागे। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्ज बेकर ने (42वें और 48वें) मिनट में गोल किए।
सुल्तान अजलान शाह कप स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले कुछ शुरुआती मिनटों में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाई। भारत ने एक अच्छे मूव से अपना पहला मौका बनाया, जिससे उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला और अमित रोहिदास ने (चौथे) मिनट में गोलकर स्कोरिंग शुरू की। पहला क्वार्टर 1-0 की बढ़त के साथ खत्म हुआ।

Comment List