सुंदर ने किया इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ढेर, भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत
भारत की शुरुआत खराब रही
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतने के लिए अंतिम दिन 135 रनों की दरकार होगी।
लंदन। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतने के लिए अंतिम दिन 135 रनों की दरकार होगी। वहीं, मेजबान टीम को लार्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 6 विकेट की जरूरत है। अभी तक यह सीरीज 1-1 से बराबर है। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को मात्र 192 रनों पर ढेर कर दिया। इस प्रकार भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य हासिल हुआ। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 58 रन ही अपने चार विकेट गवां दिए थे।
इंग्लैंड और भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थीं। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 192 रन बनाए और भारत को 193 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
भारत की शुरुआत खराब रही :
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। भारत को दूसरी पारी में पांच रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा है। यशस्वी जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इसके बाद राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को पगबाधा आउट किया। वह 33 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। करुण और केएल के बीच दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई। राहुल का साथ देने कप्तान शुभमन गिल आए। लेकिन कार्स ने अपने अगले ही ओवर में गिल को पगबाधा कर इंग्लैंड को एक बड़ा विकेट दिला भारत का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन कर दिया।

Comment List