यूएस ओपन : सिनर चौथे राउंड में, ज्वेरेव हारकर बाहर, स्वियातेक लगातार पांचवीं बार अंतिम-16 में
फेलिक्स ने ज्वेरेव को हराया
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर अमेरिकी ओपन 2025 के चौथे दौर में पहुंच गए हैं।
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर अमेरिकी ओपन 2025 के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने पुरुष एकल के तीसरे राउंड में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराया। वहीं, तीसरी वीरयता के एलेक्जेंडर ज्वेरेव उलटफेर का शिकार हो गए। महिलाओं के एकल वर्ग में में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना साबालेंका, इगा स्वियातेक, नाओमी ओसाका और कोको गॉफ भी चौथे दौर में पहुंच गई हैं।
पिछड़कर जीते सिनर :
यूएस ओपन 2025 के तीसरे राउंड में सिनर ने डेनिस शापोवालोव के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला। मैच की शुरूआत में शापोवालोव ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद सिनर ने शानदार वापसी की। उन्होंने लगातार तीन सेट 6-4, 6-3, 6-3 से जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया।
फेलिक्स ने ज्वेरेव को हराया :
तीसरे दौर के मैच में जर्मनी के स्टार प्लेयर ज्वेरेव ने कैनेडियन खिलाड़ी फेलिक्स आॅगर-अलियासिमी के खिलाफ शानदार शुरूआत की और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके बाद आॅगर-अलियासिमी ने पलटवार किया। उन्होंने दूसरे सेट का टाई-ब्रेक 9-7 से जीता, फिर लगातार 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर 3-6, 7-6(7), 6-4, 6-4 से मैच अपने नाम कर लिया। महिला वर्ग में पोलिश खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने तीसरे दौर में रूस की अन्ना कालिन्सकाया को कड़ी चुनौती के बावजूद मात दी। उन्होंने पहले सेट में बराबरी का प्रदर्शन करते हुए टाई-ब्रेक 7-6(2) में जीत हासिल की।

Comment List