द इंडियन पोलो अवार्ड्स : 22 श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार, शिवांगी को लेडी और विश्वरूप को यंग प्लेयर का अवॉर्ड
जयपुर रॉयल फेमेली को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
द इंडियन पोलो अवार्ड्स (टीआईपीए) का चौथा सीजन सिटी पैलेस में आयोजित किया गया।
जयपुर। द इंडियन पोलो अवार्ड्स (टीआईपीए) का चौथा सीजन सिटी पैलेस में आयोजित किया गया। ला पोलो द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 22 पुरस्कार श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। महिला पोलो खिलाड़ी डॉ. शिवांगी जय सिंह को लेडी पोलो प्लेयर और युवा खिलाड़ी विश्वरूप बजाज को यंग प्लेयर के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा बड़ौदा के गुलाम मुस्तफा को ट्रेडिशनल पोलो प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। जयपुर रॉयल फेमिली को ला पोलो के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में जाने-माने पोलो खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान रहे पद्मनाभ सिंह ने कहा कि पोलो खेल और उसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने में योगदान देने वालों को मान्यता देने के लिए द इंडियन पोलो अवार्ड्स एक सराहनीय पहल है। मैं इसमें सहयोग करने पर गौरवान्वित हूं। मेरा मानना है कि यह पोलो कम्यूनिटी को इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी। वहीं ला पोलो के एडिटर इन चीफ मनिंदर एस. सेठी ने कहा कि मॉर्डन पोलो की जन्मस्थली के रूप में भारत लंबे समय से समृद्ध पोलो विरासत का घर रहा है, लेकिन इस खेल के संवर्धन और बनाए रखने वाले व्यापक इकोसिस्टम को वह मान्यता नहीं मिली है जिसके वे वास्तव में हकदार हैं।
इन्हें भी मिले अवार्ड :
बेस्ट पोलो ट्रेनर (सिविल)- मुकेश सिंह
बेस्ट पोलो ट्रेनर (सेना)- एचवी बिट्टू और रिसालदार अब्बास अली
द पोलो ग्रूम- आरिफ खान
बेस्ट पोलो पोनी- सापो (ग्वालियर)
बेस्ट पोलो ग्राउण्ड- राजस्थान पोलो क्लब
पोलो क्लब ऑफ द सीजन- जिंदल पोलो और इक्वेस्ट्रियन फाउंडेशन
एरिना पोलो क्लब ऑफ द सीजन- हैदराबाद पोलो एंड राईडिंग क्लब
द आर्मी प्लेयर- लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान
द प्रोमिसिंग पोलो प्लेयर- साविर मेहराज गोदारा
एमर्जिंग पेटरन- जयपुर पोलो टीम
बेस्ट पोलो कमेंट्रेटर- शरद सक्सैना
कंट्रीब्यूशन टू पोलो- 61वीं कैवेलरी
बेस्ट जूनियर टीम- उदार पोलो
ला पोलो लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- जयपुर रॉयल फैमिली
द पोलो पेटरन- अचीवर्स (जयपुर)
बेस्ट लो गोल टीम- आर्मी सर्विस कॉर्प्स
बेस्ट हाई गोल टीम- अचीवर्स
द इंटरनेशनल प्लेयर- सैंटियागो मारम्बियो
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- अभिमन्यु पाठक
Comment List