'ब्लैक मंडे' की भविष्यवाणी के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, आखिर क्या थी भविष्यवाणी?
एशियाई शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा
CNBC के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर की भविष्यवाणी की थी कि अमेरिकी बाजार में 1987 जैसा 'ब्लैक मंडे' आ सकता है
मुंबई। CNBC के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर की भविष्यवाणी की थी कि अमेरिकी बाजार में 1987 जैसा 'ब्लैक मंडे' आ सकता है। क्रैमर ने रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया। आज भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर है। निफ्टी में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है। ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है। एशियाई शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा है। जब मार्केट ओपन हुआ तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ ओपन हुआ
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2861.34 अंक अर्थात 3.80 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर करीब एक महीने बाद 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 72,503.35 अंक पर आ गया। इससे पहले यह इस वर्ष 04 मार्च को 72,989.93 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 909.40 अंक यानी 3.97 प्रतिशत का गोता लगाकर 22 हजार अंक से नीचे 21,995.05 पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3915 अंक लुढ़ककर 71,449.94 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 71,425.01 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह 73,149.12 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 1146 अंक की गिरावट लेकर 21,758.40 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 21,743.65 अंक के निचले जबकि 22,190.00 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
Comment List