एंथनी अल्बानीज़ ने इजराइली प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया, कहा- नेतन्याहू गाजा युद्ध को रोकने से कर रहे इनकार 

कुपोषण से मरने वालों की कुल संख्या 222 हो गई 

एंथनी अल्बानीज़ ने इजराइली प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया, कहा- नेतन्याहू गाजा युद्ध को रोकने से कर रहे इनकार 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इजराइली प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा में युद्ध के परिणामों को लेकर इनकार करने का आरोप लगाया है

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इजराइली प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा में युद्ध के परिणामों को लेकर इनकार करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। अल्बानीज ने सोमवार को घोषणा की कि उनका देश सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा का भी इस मामले में यही रूख है। अल्बानीज़ ने कहा कि इजराइली सरकार के अपने वादों को पूरा नहीं करने के प्रति निराशा ने इस कदम को प्रेरित करने में भूमिका निभाई है।  उन्होंने कहा कि आॅस्ट्रेलियाई हत्या और हिंसा के चक्र को रुकते देखना चाहते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में युद्ध समाप्त करने के बढ़ते दबाव का सामना कर रहे इज़राइल ने कहा है कि फिलिस्तीन को मान्यता देना आतंकवाद को पुरस्कृत करने जैसा है।  

कुपोषण से मरने वालों की कुल संख्या 222 हो गई 
हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुपोषण से पाँच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही कुपोषण से मरने वालों की कुल संख्या 222 हो गई है जिनमें 101 बच्चे शामिल हैं। इजराइल ने गाजा में भुखमरी से इनकार किया है और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों पर सीमाओं पर सहायता न लेने और उसे नहीं पहुँचाने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि इजराइल-नियंत्रित सीमा क्षेत्रों से सहायता एकत्र करने में उसे बाधाओं और देरी का सामना करना पड़ रहा है। अल्बानीज ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात करके उन्हें फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के आॅस्ट्रेलिया के फैसले से अवगत कराया था।

 उन्होंने कहा, हमने सहायता रोके जाने और फिर उन सहायता वितरण केंद्रों के आसपास जान-माल की हानि देखी है, जहाँ भोजन और पानी के लिए कतार में खड़े लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।


फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का फैसला
अल्बानीज ने कहा मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की। उन्होंने मुझे वही बात दोहराई जो उन्होंने सार्वजनिक रूप से कही थी और वह निर्दोष लोगों पर पड़ने वाले किसी तरह के परिणामों को नकार रहे हैं। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का फैंसला फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) से यह वादा मिलने के बाद लिया गया था कि हमास भविष्य में किसी भी राज्य में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। फिलिस्तीनी प्राधिकरण इज़राइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों को नियंत्रित करता है। इस कदम पर ऑस्ट्रेलिया में मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है, ऑस्ट्रेलियाई यहूदी परिषद की कार्यकारी परिषद ने इसे विश्वासघात कहा है, और कुछ फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है। 

Read More जयपुर एयरपोर्ट : उड़ान से ठीक पहले यात्री अचानक बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प