वहशियत : दिल्ली में 9 साल की बच्ची सूटकेस में घायल मिली, हुई मौत

परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप

वहशियत : दिल्ली में 9 साल की बच्ची सूटकेस में घायल मिली, हुई मौत

आरोपी घटना के बाद से फरार है। लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली रविवार को इलाके में तनाव के हालात हो गए और लोगों ने प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। दिल्ली में एक फ्लैट में एक 9 वर्षीय बच्ची सूटकेस में अर्धनग्न अवस्था में घायल मिली जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। राजधानी दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया कांड की तरह ही यह मामला भी वहशियत का उदाहरण है।  दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में शनिवार रात सूटकेस में गंभीर घायल बच्ची मिली। बच्ची अर्धनग्न हालत में थी। बच्ची के परिवार का आरोप है कि रेप के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस के बताया कि बच्ची के पिता उसे अस्पताल ले जा रहे थे। तब बच्ची बेहोश थी, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली रविवार को इलाके में तनाव के हालात हो गए और लोगों ने प्रदर्शन किया।

पोस्को में मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में छापेमारी
पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेज (पोस्को) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर छापेमारी हुई है। आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है। आरोपी नौशाद उसी फ्लैट में रहता है जहां सूटकेस में बच्ची मिली। वह बिरयानी बेचने का काम करता है। उसकी पत्नी मायके गई है, इस वजह से वह मकान में अकेला था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने छह टीमें बनाई हैं। टीमें दिल्ली के अलावा यूपी के हापुड़, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में भी छापेमारी कर ही है।

दादी के पास गई थी वापिस नहीं लौटी
बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी शनिवार शाम दादी के घर बर्फ देने गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई, तो तलाश शुरू की। पता चला कि बच्ची दादी के घर पहुंची ही नहीं थी। गली में खेल रहे बच्चों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को पास के एक फ्लैट में जाते देखा था। जब उस फ्लैट पर पहुंचे, तो वहां ताला लगा था। ताला तोड़कर अंदर जाने पर एक सूटकेस मिला, जिसमें से खून रिस रहा था। सूटकेस खोलने पर बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस की ओबीसी बैठक महज चुनावी हथकंडा : विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- इनका असली एजेंडा बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना कांग्रेस की ओबीसी बैठक महज चुनावी हथकंडा : विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- इनका असली एजेंडा बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस के ओबीसी विभाग की यहां हुई बैठक...
बिन्दायका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कालबेलिया गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चाकू दिखाकर की थी लूट
एफएसएसएआई के सीईओ ने की प्रदेश के खाद्य सुरक्षा कार्यों की समीक्षा : निर्देश देते हुए कहा- घी, दूध, पनीर के नियमित सैंपल लें, 90 दिन में जांच कर फैसला दें
कांग्रेस ओबीसी विभाग का 25 को दिल्ली में महासम्मेलन, राजस्थान से जाएंगे 800 नेता
हेरिटेज नगर निगम का निरीक्षण : सीवर और नालों की सफाई कार्य में तेजी
खराब मौसम के चलते दिल्ली की 4 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्री फंसे विमानों में
वल्लभनगर घटना की गहलोत, डोटासरा और पायलट ने की निंदा