डोनाल्ड ट्रम्प की एप्पल को फिर धमकी : भारत या अन्य देश में आईफोन बनाने पर लगेगा 25% टैरिफ
एप्पल को कम से कम 25% का टैरिफ देना होगा
अमेरिका में बनाए जाएंगे, न कि भारत या कहीं और। यदि ऐसा नहीं होता है, तो एपल को कम से कम 25% का टैरिफ देना होगा।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर एपल को धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही होना चाहिए। यदि एपल अमेरिका में आईफोन नहीं बनाएगा, तो कंपनी पर कम से कम 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने बहुत पहले एपल के सीईओ टिम कुक को सूचित कर दिया था कि जो आईफोन अमेरिका में बेचे जाएंगे, वे अमेरिका में बनाए जाएंगे, न कि भारत या कहीं और। यदि ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को कम से कम 25% का टैरिफ देना होगा। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि स्मार्टफोन टैरिफ एप्पल, सैमसंग और किसी भी विदेशी फोन पर लगाया जाएगा, जो जून के अंत तक लगाए जा सकते है।
पिछले सप्ताह दोहा में कहा था, भारत अपना ख्याल खुद रख लेगा
ट्रम्प ने 15 मई को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा था कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। ट्रम्प ने कंपनी के सीईओ टिम कुक से कहा था कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है।

Comment List