फुकेट जाने वाली फ्लाइट वापस पहुंची एयरपोर्ट, खराबी का खुलासा नहीं
विमान करीब 16 मिनट तक हवा में रहा
तेलंगाना के हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट ने फुकेट के लिए उड़ान भरी।
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट ने फुकेट के लिए उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद ही एयर इंडिया का विमान वापस हैदराबाद आ गया। बताया जा रहा है तकनीकी खराबी के कारण विमान को वापस बुलाया गया है। यह विमान करीब 16 मिनट तक हवा में रहा। विमान में क्या खराबी आई, उसका खुलासा नहीं किया गया है।
एयर इंडिया की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। आंकड़ों के अनुसार बोइंग 737 मैक्स 8 (पंजीकरण VT-BWA) विमान पर संचालित फ्लाइट IX110 ने सुबह 6.40 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी थी, जो इसके निर्धारित प्रस्थान समय 6.20 बजे से लगभग 20 मिनट देरी से थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 12:56:02
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...

Comment List