महाराष्ट्र में शादी के नाम पर बुजुर्ग महिला से 57 लाख की ठगी, अखबार में छपे वैवाहिक विज्ञापन के जरिए हुई थी आरोपी से मुलाकात
महिला को ठगने के बाद आरोपी गायब हो गया
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महिला से शादी का झांसा देकर 57 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महिला से शादी का झांसा देकर 57 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। विष्णु नगर थाने के अधिकारियों के अनुसार, डोंबिवली के नाना शंकरशेत रोड की रहने वाली पीड़िता की मुलाकात आरोपी से अखबार में छपे वैवाहिक विज्ञापन के जरिए हुई थी।
उसका विश्वास जीतकर आरोपी ने शादी और पुणे में साथ में आरामदायक जीवन जीने का वादा किया। संदिग्ध ने महिला को पुणे में एक घर की कथित खरीद के लिए 35 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए राजी किया, उसे नकली रसीदें और जाली संपत्ति के दस्तावेज मुहैया कराए। बाद में, वह उसके घर पर रुका, जिस दौरान उसने कथित तौर पर लगभग 20 लाख रुपए के सोने के गहने चुरा लिए, साथ ही उसका डेबिट कार्ड भी चुरा लिया, जिसका इस्तेमाल उसने अतिरिक्त 2.4 लाख रुपए निकालने के लिए किया। पिछले महीने महिला को ठगने के बाद आरोपी गायब हो गया और उसका पता नहीं चल पाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है

Comment List