कुणाल कामरा ने की स्टूडियो गिराने की निंदा : शिंदे पर टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार, कहा- मैं इस भीड़ से नहीं डरता
इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे माफ़ी मांगने को कहा था और कहा था कि राज्य ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुंबई। स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में एक स्टूडियो को गिराए जाने की निंदा की है, साथ ही उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे। कामरा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता, और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे माफ़ी मांगने को कहा था और कहा था कि राज्य ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगा। शिंदे की 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ़ बगावत पर उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध और उनके खिलाफ़ पुलिस केस दर्ज किए जाने के बाद उनका यह बयान आया है। सोशल मीडिया पर मजाक का एक क्लिप वायरल हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
Comment List