मोदी ने कीर स्टारमर के साथ की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक : द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर दिया जोर, विजन 2035 रोडमैप की भी समीक्षा 

ब्रिटिश सामानों पर शुल्क कम होने की उम्मीद

मोदी ने कीर स्टारमर के साथ की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक : द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर दिया जोर, विजन 2035 रोडमैप की भी समीक्षा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने मुंबई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक कर व्यापार, रक्षा, शिक्षा, संस्कृति और जलवायु जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा। दोनों ने भारत-यूके FTA और विजन 2035 रोडमैप की समीक्षा की। स्टारमर ने दिवाली समारोह में लिया हिस्सा और यशराज की फिल्में ब्रिटेन में शूट होने की घोषणा की।

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की और व्यापार, संस्कृति और खेल जगत में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की आपसी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। स्टारमर की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है और यह मोदी के निमंत्रण पर हो रही है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना है। इस द्विपक्षीय बैठक में मोदी और स्टार्मर ने विजन 2035 रोडमैप की समीक्षा की। यह रोडमैप 2024 में हस्ताक्षरित भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के अनुरूप एक 10 वर्षीय रणनीतिक योजना है। इससे नये निवेश, निर्यात और यूनाइटेड किंगडम में 2,200 से अधिक नौकरियों के सृजन और भारत में आने वाले ब्रिटिश सामानों पर शुल्क कम होने की उम्मीद है।

दोनों नेताओं की चर्चाओं में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल नवाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों प्रधानमंत्री प्रस्तावित भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते के तहत नये अवसरों का पता लगाने के लिए प्रमुख व्यावसायिक अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों भी की। इसके भविष्य के द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बनने की उम्मीद है। स्टारर ने मुंबई में व्यापारिक नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह यूनाइटेड किंगडम द्वारा भारत भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक मिशन है।

मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित ऐतिहासिक एफटीए पर प्रकाश डालते हुए, श्री स्टारमर ने इसे वास्तव में महत्वपूर्ण बताते हुए यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से ब्रिटेन द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा समझौता और भारत द्वारा हस्ताक्षरित अब तक के सबसे बड़े समझौतों में से एक की संज्ञा दी। इस मुक्त व्यापार समझौते से द्विपक्षीय व्यापार में सालाना 25.5 अरब पाउंड की वृद्धि होने की उम्मीद है। स्टारमर ने यह भी घोषणा की है कि भारत के प्रसिद्ध यशराज फिल्म्स स्टूडियो की तीन प्रमुख फ़ल्मिों की शूटिंग 2026 से ब्रिटेन में शुरू होगी। इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। ब्रिटिश प्रमुख ने मजबूत सांस्कृतिक बंधन के प्रतीक के रूप में, आगामी त्योहार के सम्मान में दीये जलाकर दिवाली समारोह में भाग लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया