लाल किले की प्रचीर से मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन : सिंधु जल हमारा, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी हमारा मूल मंत्र, मोदी ने कहा- साथ-साथ नहीं बहेंगे खून और पानी 

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते

लाल किले की प्रचीर से मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन : सिंधु जल हमारा, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी हमारा मूल मंत्र, मोदी ने कहा- साथ-साथ नहीं बहेंगे खून और पानी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से कहा कि सिंधु जल हमारा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से कहा कि सिंधु जल हमारा है और इसका समझौता अन्यायपूर्ण था। मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि सिंधु का जल हमारे दुश्मन के खेतों को सींच रहा है। सिंधु जल हमारा है और जो समझौता किया गया था वह अन्यायपूर्ण था।  

प्रधानमंत्री ने कहा की खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।  मेरे देश की धरती प्यासी है। सिंधु के पानी पर भारत का हक है। हिन्दुस्तान को अपने हक के पानी पर अधिकार है। भारत इस समझौते को वर्तमान स्वरूप में आगे नहीं मानेगा। अपने किसानों और राष्ट्रहित में सिंधु समझौता हमें मंजूर नहीं है।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भारत से नए सख्त रवैये पर जोर देते हुए कहा कि इस संबंध में सेना जो तय करेगी उन लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत परमाणु धमकी में आने वाला नहीं है।

मोदी ने कहा- भारत दशकों से आतंकवाद को झेलता आया है अब हम आतंकवाद का समर्थन करने वाले और आतंकवादियों को अलग अलग नहीं मानेंगे। आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं हम परमाणु हमले की धमकियों को नहीं मानेंगे। अब न्यूक्लियर ब्लैक मेल नहीं सहा जाएगा।

Read More अमेरिका में 30 से ज्यादा देशों की एंट्री पर लगेगी रोक, बड़े ट्रैवल बैन की तैयारी में ट्रंप 

आत्मनिर्भरता और स्वदेशी हो हमारा मूल मंत्र : मोदी

Read More खालिदा जिया की हालत गंभीर : इलाज के लिए ढाका जाएंगे ब्रिटेन, चीन से चिकित्सक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि दूसरों पर निर्भर होना खतरे से खाली नहीं है।

Read More इंडिगो की उड़ानों में देरी : कंपनी ने यात्रियों को दिया रिफंड का विकल्प, कहा- घर से निकलने से पहले उड़ान की स्थिति जांचे यात्री

मोदी ने लोगों से स्वदेशी और देश में बनी वस्तुओं को खरीदने-बेचने को भारत का मंत्र बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पक्ष विपक्ष सबसे इस दिशा में मिलकर काम करने की अपील की है। उन्होंने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा कि जो देश दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है उसकी आजादी पर उतना ही प्रश्नचिन्ह लग जाता है। दुर्भाग्य तो तब बन जाता है जब निर्भरता की आदत लग जाये।

प्रधानमंत्री ने कहा- पता ही न चले कि हम कब आत्मनिर्भरता छोड़ रहे हैं और कब किसी पर निर्भर हो जाते हैं। यह आदत खतरे से खाली नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि समद्ध भारत हमारा मंत्र होना चाहिए। हमारी आजादी से पहले की पीढियों ने अपने को भारत की स्वतंत्रता के लिए खपा दिया था। जरूरत है कि आज की पीढ़ी समृद्ध-भारत के लिए खप जाए।

मोदी ने युवाओं और राजनीति दलों से आह्वान करते हुए कहा- आइए हम मिलकर वोकल फोर लोकल को हर नागरिक के जीवन का मंत्र बनाएं। इससे देखते ही देखते हम दुनिया को बदल देंगे। उन्होंने छोटे दुकानदारों से अपनी दुकानों पर तख्ती लगाने का आग्रह किया कि यहां स्वदेशी माल बिकता है'।

मोदी ने कहा कि किसी को छोटा दिखाने में अपना समय और साधन व्यर्थ करने के बजाय अपने को बड़ा बनाने पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा- किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए ऊर्जा नहीं खपानी है, हमें अपनी पूरी ऊर्जा अपनी लकीर लंबी करने पर खर्च करनी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत नेशनल आकांक्षा मिशन शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश महत्वपूर्ण खनिजों के लिए नेशनल क्रिटिकल मिशन के तहत 12 जगहों पर अन्वेषण मिशन चला रहा है और इस क्षेत्र में भी हम आगे होंगे। उन्होंने अंतरिक्ष क्षेत्र में देश के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अपने दम पर गगनयान मिशन को पूरा करेगा। भारत अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है।

मोदी ने युवा वैज्ञानिकों से आत्मनिर्भरता के इस अभियान में पूरा सामथ्र्य से जुटने का आह्वान करते हुए कहा- क्या हमारा अपना फाइटर जेट इंजन नहीं होना चाहिए। क्या समय की मांग नहीं है कि हम और ताकत लगायें अपने इंजन बनायें, नयी दवाईयों की खोज करें।

प्रधानमंत्री ने डिजिटल सार्वजनिक मंचों के विकास में देश की उल्लेखनीय उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और कहा कि भारत यूपीआई के माध्यम से दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। अपने प्लेटफार्म बनाएं ताकि हमें दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े। निजी क्षेत्र के साथ मिलकर हम उर्वरक क्षेत्र में आगे बढें और खुद सभी जरूरी उर्वरक बनाएं।

मोदी ने वाहन बैट्री (ई वी) के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की जरूरत पर बल देते हुए कोविड के समय हम बहुत सी चीजों पर दूसरों पर निर्भर थे, लेकिन हमने अपने प्रयास से कोविड वैक्सीन बना ली। हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप देश की अर्थशक्ति को बढा रहें हैं। इस क्षेत्र में आगे बढने तथा बड़े सपने देखने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जब सरकार और मैं स्वयं स्टार्ट अप के साथ हैं और हम मिलकर नया इतिहास बना सकते हैं।

खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर देश का रुख एक बार फिर स्पष्ट किया और कहा कि ‘खून और पानी’ साथ-साथ नहीं बहेंगे।

मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिए बिना सिंधु नदी जल समझौता और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर कहा- भारत ने ठान लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बेहेंगे।

मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत अन्य कड़े कदमों की चर्चा कर भारतीय सेना के सामथ्र्य को नमन किया।

प्रधानमंत्री ने भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा- भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर दुश्मन ने कोई और दुस्साहस करने की हिम्मत की तो भारतीय सशस्त बल उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।

 

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी