एआई से चिकित्सा उपचार में आई नई दक्षता : नवाचार और शोध समय की आवश्यकता, बिरला ने कहा- शोध और प्रतिबद्धता से ही बनेगा स्वस्थ भारत
मेडिकल टूरिज्म में बढ़ोतरी हो रही
ओम बिरला ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), नैनो साइंस जैसे क्षेत्रों से चिकित्सा अनुसंधान और उपचार में नई दक्षता आई है।
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), नैनो साइंस जैसे क्षेत्रों से चिकित्सा अनुसंधान और उपचार में नई दक्षता आई है। बिरला ने इन्नोवेटिव फिजिसियन फोरम के 7वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के बाद कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो साइंस जैसे क्षेत्रों से चिकित्सा अनुसंधान और उपचार में नयी दक्षता आई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार और शोध समय की आवश्यकता है। भारत की चिकित्सा प्रणाली गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और प्रामाणिक है, जिसकी वजह से मेडिकल टूरिज्म में बढ़ोतरी हो रही है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत फार्मा और चिकित्सा अनुसंधान में वैश्विक हब के रूप में उभर रहा है। चिकित्सा पेशेवरों को दी बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शोध और प्रतिबद्धता से ही स्वस्थ भारत बनेगा। सम्मेलन में नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया और ब्रिटेन के चिकित्सकीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Comment List