ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब, देर रात भारत ने पाक और पीओके में की एयर स्ट्राइक ; 100 आतंकवादी ढेर
भारतीय सेना ने देर रात की पुष्टि
एक रक्षा अधिकारी ने बतायाए भारत ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमा पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है।
नई दिल्ली। भारत ने बुधवार की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने देर रात जानकारी दी कि हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वायु सेना ने के हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में करीब 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।
इस बीच पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट बंद कर दिए है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर हमला किया है। हम इसका करारा जवाब देंगे। हम पर यह जंग थोपी गई है।डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से बात एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी रक्षा सलाहकार से बातचीत कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने पर कार्रवाई नहीं की है। यह कार्रवाई केवल आतंकवादियों के अड्डों पर की गई है।
हमारी सेना ने संयम बरता, केवल आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इसमें कहा गया है कि भारत का हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। कुल मिलाकर 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि हमारा एक्शन गैर-उकसावे वाला है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य को चुनने में संयम बरता है। ये कदम उस निर्दयी पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 26 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
भारत ने एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव किए
एक रक्षा अधिकारी ने बतायाए भारत ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमा पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है।
यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।
चीन ने दी प्रतिक्रिया
चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बयान दिया है। चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद भारत के सैन्य अभियान पर को खेदजनक कहा है। चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालात को लेकर हम चिंतित हैं। चीन ने कहा कि दोनों पक्षों को बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए। चीन आतंकवाद का विरोध करता है। चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान शांति बनाए रखे।

Comment List