पहलगाम अटैक : तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकियों ने किया था हमला, संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी
गुस्से में अवाम, चाहिए इंतकाम
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने बयान में कहा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।
नई दिल्ली,श्रीनगर। पहलगाम में आतंकी अटैक के बाद देश की अवाम गुस्से में है और देश भर में इंतकाम की आवाज उठती रही। रात होते-होते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े उठाए लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट (सीसीएस) की मीटिंग में 5 बड़े फैसले लिए। पीएम आवास पर मोदी की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे बैठक चली। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएस अजित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीसीएस ने हमले की कड़ी निंदा की है और शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में हमले के पार सीमा संबंधों पर चर्चा हुई और उसके आधार पर कई कड़े फैसले लिए गए हैं।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) भी जांच के लिए पहलगाम पहुंच गई है। हमले के घायलों में एक पर्यटक की और मौत के साथ मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। अब तक की जांच पड़ताल में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो स्थानीय और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे।
संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों की मदद से ये स्केच बनाए हैं। एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे।
पाक में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक आज
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने बयान में कहा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में थल सेना, नौसेना, और वायु सेना के प्रमुखों के साथ-साथ प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
लश्कर का सैफुल्लाह मास्टरमाइंड
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पहलगाम हमले में तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकी शामिल थे। हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसने 2019 में भी एक वीडियो जारी कर कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।
सरकार के बड़े फैसले
सिंधु जल संधि : 1960 को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। यह तब तक लागू नहीं होगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह और साफ-साफ बंद नहीं करता।
अटारी : अटारी इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट को भी तुरंत बंद किया जा रहा है। जो लोग वैध डॉक्यूमेंट्स के साथ भारत आ चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले इसी रास्ते से वापस जा सकते हैं।
सार्क वीजा छूट योजना: इसके तहत अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पहले जारी किए गए सभी सार्क वीजा कैंसल माने जाएंगे। जो भी पाकिस्तानी नागरिक इस वीजा पर फिलहाल भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ना होगा।
उच्चायोगों में अधिकारी कम किए: नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछनीय व्यक्ति घोषित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा। इसी तरह, भारत भी अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वापस बुला लेगा। इन पदों को अब समाप्त मान लिया गया है। दोनों देशों के उच्चायोगों से 5 सहायक कर्मचारी भी वापस बुलाए जाएंगे। दोनों देशों के उच्चायोगों में मौजूद कर्मचारियों की कुल संख्या को 55 से घटाकर 30 किया जाएगा। यह बदलाव 1 मई 2025 तक लागू कर दिया जाएगा।
सेना का ऑपरेशन जारी, दो घुसपैठिए मारे, कुछ को घेर रखा
इधर सुरक्षा बल एक्शन में आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बुधवार शाम को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घेरा है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा गया है। सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था। आतंकियों के पास से बरामद सामान में 2 असॉल्ट राइफले, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी रुपया, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट मिले हैं।
दौरा छोड़ मोदी स्वदेश लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अपना विदेश दौरा अधूरा छोड़कर लौट रही हंैं। वे अमेरिका और पेरू की यात्रा पर थीं। लौटते ही मोदी ने बैठक कर पहलगाम हमले की विस्तार से जानकारी ली।
शाह ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह बैसरन घाटी पहुंचे। यहां उन्होंने हमले के पीड़ितों से बातचीत की और अधिकारियों से जानकारी ली।

Comment List