पाकिस्तान सरकार ने संविधान में संशोधन के लिए पेश किया अहम बिल, चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज का बनाया नया पद
सैन्य संरचना मजबूत करने का फैसला किया
थल, जल और वायु—में बेहतर तालमेल और एकीकृत कमान के लिए बनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के कहने पर इस पद पर नियुक्ति करेंगे।
लाहौर। पाकिस्तान सरकार ने संविधान में संशोधन के लिए एक अहम बिल पेश किया है, जिसके तहत ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज’ नाम का नया पद बनाया जाएगा। यह जिम्मेदारी मौजूदा आर्मी चीफ आसिम मुनीर को दी जाएगी। संशोधन के लिए सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 243 में बदलाव प्रस्तावित किया है। दावा किया गया है कि यह पद तीनों सेनाओं - थल, जल और वायु—में बेहतर तालमेल और एकीकृत कमान के लिए बनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के कहने पर इस पद पर नियुक्ति करेंगे।
आम तौर पर यह पद आर्मी चीफ को ही मिलता है और इसे तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सैन्य प्रमुख माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कार्रवाई से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान ने अपनी सैन्य संरचना मजबूत करने का फैसला किया है।

Comment List