आतंकवादी ठिकानों पर भारत की गोलाबारी युद्ध की कार्रवाई, पाकिस्तान देगा जवाब : शहबाज
माकूल जवाब देने का पूरा हक है और जवाब दिया जा रहा है
भारत ने स्पष्ट किया है उसने पाकिस्तान के किसी सैनिक ठिकाने पर आक्रमण नहीं किया है और इसकी करवाई युद्ध भड़काने वाली नहीं है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवादी ठिकानों पर भारत की गोलाबारी को 'युद्ध की कार्रवाई बताते हुए कहा है कि उनका देश जवाब दे रहा है। शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान को भारत के इस 'एक्ट ऑफ वार का माकूल जवाब देने का पूरा हक है और जवाब दिया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों और एक नेपाली सहित 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। उसके जवाब में भारतीय प्रतिरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बीती रात कम से कम 9 आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की। भारत ने स्पष्ट किया है उसने पाकिस्तान के किसी सैनिक ठिकाने पर आक्रमण नहीं किया है और इसकी करवाई युद्ध भड़काने वाली नहीं है।
Comment List