पीएम मोदी का पंजाब दौरा : बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर में 1600 करोड़ की राहत, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता

घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की

पीएम मोदी का पंजाब दौरा : बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर में 1600 करोड़ की राहत, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा 1600 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की

गुरदासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा 1600 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मारे जाने वालों के निकटतम परिजनों को दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12000 करोड़ रुपए पंजाब सरकार के खजाने में पहले से ही पड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने व्यापक नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार से 80,000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का अनुरोध किया था। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने केंद्र सरकार से लंबित वस्तु एवं सेवा कर( जीएसटी) बकाया के रूप में 60,000 करोड़ रुपए जारी करने और बाढ़ से उबरने के लिए 20,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त विशेष राहत पैकेज देने का आग्रह किया है।

मोदी बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का आकलन करने के लिए मंगलवार को अपराह्न गुरदासपुर पहुंचे, जहां पंजाब भारतीय जनता पार्टी महिला इकाई की अध्यक्ष जयइंदर कौर ने उनका स्वागत किया। रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू राजधानी से इस दौरे में प्रधानमंत्री के साथ पहुंचे हैं। मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गुरदासपुर के टिब्बडी कैंट में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, कैबिनेट मंत्री गुरदीप सिंह मुंडियां, पंजाब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय कुमार सांपला, पंजाब के पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तरुण चुघ सहित कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से बातचीत की और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य बचावकर्मियों से भी बात की। मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोदी से मिलने के लिए तीन मंत्रियों का एक समूह भेजा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मान ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि राज्य को बाढ़ से हुए नुकसान की उचित भरपायी की जाएगी। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि “ मैं ठीक नहीं हूं, अन्यथा मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान उनके साथ होता। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए पंजाब और पंजाबियों के लिए मुआवजे की घोषणा करेंगे। ”

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Tags: PM Modi  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प