पूजा खेड़कर को यूपीएससी ने किया बर्खास्त, किसी एग्जाम में नहीं हो पाएगी शामिल
संघ लोक सेवा आयोग ने ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर को बर्खास्त कर दिया है। पूजा खेड़कर आगे से किसी भी एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएगी।
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर को बर्खास्त कर दिया है। पूजा खेड़कर आगे से किसी भी एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएगी। यूपीएससी ने परीक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है कि पूजा खेड़कर पर कथित विकलांगता और ओबीसी सर्टिफेकेट के गलत उपयोग के चलते मामला दर्ज किया गया था। जिस पर एक्शन लेते हुए यूपीएससी ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब यूपीएससी ने पाया कि खेडकर ने न केवल अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदलकर सीएसई-2022 नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे उसके प्रयासों की संख्या का पता नहीं चल सका।
यूपीएससी ने स्पष्ट किया कि उसके पास उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत प्रमाणपत्रों की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए जनादेश या संसाधन नहीं हैं और वह इस कार्य के लिए अन्य अधिकारियों पर निर्भर है।
Comment List