ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों और उनके संरक्षकों के लिए कड़ा संदेश : राजनाथ 

उधमपुर में सेना की उत्तरी कमान में सैनिकों के साथ की बातचीत

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों और उनके संरक्षकों के लिए कड़ा संदेश : राजनाथ 

सिंह ने सैनिक के जीवन को साहस और बलिदान का प्रतीक बताते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सशस्त्र बलों द्वारा मातृभूमि के लिए दी गई सेवाओं का ऋणी रहेगा। 

जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के साथ-साथ उनके संरक्षकों को दो टूक संदेश दिया है कि नया भारत दृढ़ निश्चयी है और अब वह आतंकवाद का जवाब ताकत तथा रणनीति से देगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की नीति में बदलाव सैनिकों की बेजोड़ वीरता और समर्पण का परिणाम है। सिंह ने शुक्रवार को उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान में सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने में सशस्त्र बलों तथा खुफिया एजेंसियों की सटीकता, समन्वय और साहस की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की नीति में बदलाव इस बेजोड़ वीरता और समर्पण का परिणाम है।

ऑपरेशन सिंदूर महज सैन्य कार्रवाई नहीं
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि सीमा पार के आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के लिए एक चेतावनी बताया कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर इसकी एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि मैं अपने पड़ोसी देश को यह बताना चाहता हूं। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे रोका गया है। सिंह ने सैनिक के जीवन को साहस और बलिदान का प्रतीक बताते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सशस्त्र बलों द्वारा मातृभूमि के लिए दी गई सेवाओं का ऋणी रहेगा। 

यदि आप मजबूत हैं, तो हमारी सीमाएं मजबूत होंगी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘बड़ाखाना’ में रक्षा मंत्री ने जवानों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने सैनिकों के जीवन में शक्ति और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यदि आप मजबूत हैं, तो हमारी सीमाएं मजबूत होंगी। जब सीमाएं मजबूत होंगी, तो भारत मजबूत होगा। इस अवसर पर खुखरी नृत्य, भांगड़ा, कलारी पट्टू और झांझ पटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।   

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प