महाकुम्भ में अफवाह फैलने से मची भगदड़ : अब तक करीब 20 लोगों की मौत, कांग्रेस बोली- हादसे से सरकार की नाकामियां उजागर, राहुल ने कहा- वीआईपी कल्चर के कारण हादसा

महाकुंभ में हादसा अव्यवस्था का परिणाम

महाकुम्भ में अफवाह फैलने से मची भगदड़ : अब तक करीब 20 लोगों की मौत, कांग्रेस बोली- हादसे से सरकार की नाकामियां उजागर, राहुल ने कहा- वीआईपी कल्चर के कारण हादसा

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर संगम तट के निकट मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की सूचना है

महाकुंभनगर। प्रयागराज के संगम तट पर रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ हो गई। हादसे में करीब लोगों की मौत हो गई है। इसे अलावा 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए है। महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर संगम तट के निकट मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की सूचना है। सूत्रों ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण रात करीब दो बजे संगम तट पर भगदड़ के हालात बने, जिसमें कई लोगों के चपेट में आ गए। घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेला क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और हालात को काबू कर लिया गया है।    

संगम नोज पर एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग नहीं थे। इसके कारण बैरिकेड्स में फंसकर कुछ लोग गिर गए। यह देखकर भगदड़ की अफवाह फैल गई। इसके बाद लोग एक-दूसरे पर गिरते गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वीआईपी कल्चर और सरकार की अव्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिए।

सरकार पीड़ित श्रद्धालुओं के इलाज का इंतजाम करे : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में घायल श्रद्धालुओं के इलाज का समुचित इंतजाम करे। यादव ने एक्स पर पोस्ट किया महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। 

उन्होने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। 

Read More बिना किसी लालच के मेहनत से काम करती है आप : पंजाब में बड़ी कंपनियां कर रही निवेश, ऐसा मॉडल बनाएंगे कि पूरा देश देखेगा, मान ने कहा- कांग्रेस हमारे विधायकों के बजाएं अपने विधायक गिन लें

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सतयुग से चली आ रही स्नान की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच 'मौनी अमावस्या के शाही स्नान को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।

Read More अचानक धंसी सड़क, 15 फीट गहरा गड्‌ढा, नहीं हुआ कोई हादसा

महाकुंभ में हादसा अव्यवस्था का परिणाम : कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहान के दिन भगदड़ की घटना मेले की अव्यवस्था और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। राय ने कहा कि योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया, ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर। ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शासन -प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। दुर्घटना के पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होने कहा कि हम मृतकों के आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इसके साथ ही सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करे।

Read More प्रतापगढ़ी की कविता को लेकर गुजरात पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के  अनुशासित सिपाही  किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
पार्टी को जब कुछ पूछताछ करनी होती है और सवाल जवाब करने होते हैं, तो पार्टी यह करती है। 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त
ईवीएम का डेटा डिलीट ना करें चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश 
सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचा सोना : तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, जानें कितनी हो गई कीमत