फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार

पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुट गयी है

फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार

वर्तमान में आरोपियों की ओर से उत्कर्ष बैंक के दो खातो में लूट की रकम मंगायी जा रही थी।

नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी गेमिंग वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। कुमाऊं एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर थाना पुलिस को पता चला कि काठगोदाम थाना के दूरस्थ अमृतपुर बासुली गांव में साइबर ठगी गिरोह द्वारा एक निर्माणाधीन होमस्टे में साइबर ठगी का धंधा चल रहा है। 

आरोपियों द्वारा होमस्टे के दो कमरे किराये पर लेकर यह धंधा किया जा रहा था। एसटीएफ, साइबर थाना पुलिस के साथ काठगोदाम पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जतिन पांडे निवासी ग्राम अमृतपुर, थाना भीमताल, जिला नैनीताल, कमल किशोर निवासी ग्राम जड़ापानी, धानाचूली, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हर्ष बोरा निवासी ग्राम किशनपुर रैक्वाल, गौलापार, थाना काठगोदाम, जिला नैनीताल, कौशल किशोर उर्फ आशीष ठाकुर निवासी ग्राम बराहीमपुर, थाना सोरीक, जिला कन्नौज, उप्र, प्रेम कुमार निवासी धौलाखेड़ा, नियी शिव मंदिर, कोतवाली हल्द्वानी, मूल निवासी ग्राम वर्मा नगर, थाना सिकदंराबाद, जिला खीरी, उप्र, करन केवट निवासी बडरीयादल पकड़ीबाजार, जिला देवरिया, उप्र शामिल है।

आरोपियों के पास से छह लैपटॉप, 23 महंगे मोबाइल सेट, 17 सिमकार्ड, एटीएम, चैक बुक बरामद हुआ है। इसके साथ ही ऐसे नौ बैंक खातों का विवरण भी प्राप्त हुआ है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से ठगी का पैसा मंगाया जाता था। गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक जतिन पांडे इस सेंटर का संचालक बताया जा रहा है। वर्तमान में आरोपियों की ओर से उत्कर्ष बैंक के दो खातो में लूट की रकम मंगायी जा रही थी। इन बैंक खातों के खिलाफ 12 शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधि सम्मत् कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इसे पुलिस के लिये बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुट गयी है। 

 

Read More तस्करी की आशंका : एटीएम कैश डिपॉजिट वैन से 11 करोड़ रुपए की चांदी बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश