वीडियो देखकर सब हैरान : कोई साथ ले गया गिलास, तो कोई लगा कुर्सी रगड़ने, पुतिन संग बैठक के बाद किम जोंग के स्टाफ ने मिटाया हर सबूत
कुछ सामान अधिकारी अपने साथ भी ले गए
एक कर्मचारी ने किम की कुर्सी के पिछले हिस्से को ध्यान से पॉलिश किया, जबकि दूसरा किसी फॉरेंसिक एक्सपर्ट की तरह सावधानी से उनका गिलास ट्रे में रखकर साथ ले गया।
बीजिंग। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हवाई यात्रा नहीं करते, यह बात सभी को पता है। वह चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किम की मुलाकात के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह वीडियो डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल से ज्यादा एक क्राइम सीरियल जैसा लग रहा है। इसमें नॉर्थ कोरियाई स्टाफ चीन में उस हर सामान की सफाई करते दिख रहे हैं, जिसे पुतिन के साथ बैठक के दौरान किम जोंग उन ने छुआ था। यह हैरान करने वाला वाकया बुधवार को सामने आया, जब नॉर्थ कोरिया और रूस के नेताओं के बीच बीजिंग में एक भव्य सैन्य परेड के बाद मीटिंग हुई, जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश की बढ़ती कूटनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। टेलीग्राम पर पोस्ट की गई फुटेज में किम के दो सहयोगी मीटिंग खत्म होते ही तेजी से काम करते दिखाई दे रहे हैं। एक कर्मचारी ने किम की कुर्सी के पिछले हिस्से को ध्यान से पॉलिश किया, जबकि दूसरा किसी फॉरेंसिक एक्सपर्ट की तरह सावधानी से उनका गिलास ट्रे में रखकर साथ ले गया।
कुछ सामान अधिकारी अपने साथ भी ले गए
किम ने जिस भी सामान को छुआ था, उसकी बारीकी से साफ-सफाई की गई और कुछ सामान तो अधिकारी अपने साथ भी ले गए। कुर्सी के हैंडल से लेकर साइड टेबल को भी तब तक जोर-जोर से पोंछा गया जब तक कि नॉर्थ कोरियाई नेता की मौजूदगी का हर एक निशान मिट न गया हो। रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने अपने चैनल युनाशेव लाइव पर बताया, बातचीत के बाद, डीपीआरके प्रमुख के साथ आए कर्मचारियों ने किम की मौजूदगी के सभी निशानों को सावधानी से मिटा दिया।
सिक्योरिटी के लिए उठाया गया कदम
युनाशेव ने बताया कि अधिकारी वो गिलास भी साथ ले गए जिसमें किम ने शराब पी थी, कुर्सी की गद्दी और फर्नीचर के उन हिस्सों को पोंछ दिया जिन्हें कोरियाई नेता ने छुआ था। आधिकारिक बैठक सकारात्मक रूप से खत्म हुई, किम और पुतिन दोनों ही बहुत संतुष्ट होकर गए। नॉर्थ कोरियाई नेता किम की ओर से छुए गए सामान की फॉरेंसिक लेवल की इस साफ-सफाई का कोई ठोस कारण अभी तक साफ नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का अनुमान है कि यह रूस की शक्तिशाली डिफेंस सर्विस के खिलाफ एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम है।
गर्मजोशी से मिले किम और पुतिन
वार्ता में, किम ने सतर्कता से आगे बढ़कर पुतिन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है। किम ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, अगर मैं आपके और रूसी लोगों के लिए कुछ कर सकता हूं या करना चाहिए, तो मैं इसे अपनी फर्ज मानता हूं।

Comment List