दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : 15 लोगों की मौत, नियंत्रण में स्थिति
फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां तैनात की गई हैं
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि इससे पहले नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने भगदड़ की बात से इनकार किया था।
नई दिल्ली। महाकुंभ समाप्ति की ओर है, लेकिन वह कुछ ऐसी दुख भी देता जा रहा है, जो देश कभी नहीं भूल पाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 15 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है और स्टेशन के बाहर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां तैनात की गई हैं।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि इससे पहले नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने भगदड़ की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है। वहीं रेल मंत्रालय के मुताबिक रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
Comment List