Stock Market : शेयर बाजार में 5 दिन बाद लौटी तेजी, सेसेंक्स 75.71 अंक बढ़ा

Stock Market : शेयर बाजार में 5 दिन बाद लौटी तेजी, सेसेंक्स 75.71 अंक बढ़ा

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, रियल्टी, पावर, दूरसंचार, धातु और सर्विसेज समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में पिछले लगातार पांच दिन की गिरावट बाद आज तेजी लौट आई।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, रियल्टी, पावर, दूरसंचार, धातु और सर्विसेज समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में पिछले लगातार पांच दिन की गिरावट बाद आज तेजी लौट आई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक की बढ़त लेकर 73,961.31 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.05 अंक चढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.06 प्रतिशत 42,852.69 अंक और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत उछलकर 47,263.66 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3915 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2004 में तेजी जबकि 1820 में गिरावट रही वहीं 91 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस तरह निफ्टी की 26 कंपनियों में लिवाली जबकि 24 में बिकवाली हुई।

बीएसई के 14 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इससे कमोडिटीज 0.91, ऊर्जा 0.83, वित्तीय सेवाएं 0.56, इंडस्ट्रियल्स 0.77, दूरसंचार 1.18, यूटिलिटीज 2.10, बैंकिंग 0.30, कैपिटल गुड्स 0.91, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.53, धातु 1.28, तेल एवं गैस 0.56, पावर 1.80, रियल्टी 2.02 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.60 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More राज्यसभा में अगले साल रिटायर होंगे 75 सांसद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की वापसी मुश्किल,  इन सीटों को वापस भरने के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव होंगे

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.25 और जापान का निक्केई 1.14 प्रतिशत उछल गया। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.10, हांगकांग का हैंगसेंग 0.83 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.16 प्रतिशत गिर गया।

Read More सावन का पहला वन सोमवार, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजेंगे शिवालय

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता : मदन राठौड़ कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता : मदन राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही...
आतंकवाद से सख्ती से निपटने के अपने उद्देश्यों पर अड़िग रहे एससीओ : जयशंकर ने कहा– आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से सख्ती जरूरी
प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे : डोटासरा
अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आयरन स्क्रैप पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग की बड़ी कार्यवाही, 10 ट्रक जब्त
75 फीसदी भरा बीसलपुर डैम : पिछले 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा
राजस्थान में लोक परिवहन बस परमिट के लिए आवेदन शुरू, विभाग ने तय की प्राथमिकताएं 
17 जुलाई को जयपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन घंटे का रहेगा प्रवास