महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी सुनेत्रा पवार, अंतिम संस्कार के 48 घंटों में ली शपथ
सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की नई उप मुख्यमंत्री
मुंबई में सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ से पहले राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया। पार्टी बैठक में चुने जाने के बाद आज शपथ लेंगी।
मुंबई। एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपल ले ली है। बता दें कि लोकभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अपने राज्यसभा सासंद के पद से इस्तीफा दिया ।
उल्लेखनीय है कि राकांपा के नेताओं ने कल मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणडवीस के साथ दो दौर की बातचीत की थी। उसके बाद फणडवीस ने संवाददाताओं से कहा था कि राकांपा उप मुख्यमंत्री पद के बारे में जो भी फैसला लेगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मान्य होगा।

Comment List